कानपुर में फिर ट्रैक पर मिला सिलेंडर, पुष्पक एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर टाला हादसा

कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के पास होल्डिंग लाइन पर एक सेफ्टी सिलेंडर ट्रैक पर मिला है। जिसे देखकर पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे कोई दुर्घटना होने से बच गई। जांच में यह सिलेंडर रेलवे का ही निकला है। इसको लेकर जांच की जा रही है।

रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर

Cylinder Found on Railway Track: कानपुर में एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर बरामद हुआ है। मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट को गोविंदपुरी स्टेशन के पास ट्रैक पर सिलेंडर पड़ा हुआ दिखा। जिसके बाद उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी अफसर मौके पर पहुंचे। इस बार ट्रैक पर रेलवे का ही फायर सेफ्टी सिलेंडर पड़ा मिला है। इस मामले की जांच की जा रही है और इस फायर सेफ्टी सिलेंडर के बारे में पता लगाया जा रहा है।

होल्डिंग लाइन पर मिला सिलेंडर
ट्रेन नंबर 12534 पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई से लखनऊ जा रही थी। जब सुबह करीब 4 बजे ट्रेन कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के करीब होल्डिंग लाइन के पास पहुंची। तभी ड्राइवर ने ट्रैक पर सिलेंडर पड़ा देखा। लोको पायलट ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रेन की स्पीड धीमी थी। ट्रेन रोकने के बाद ड्राइवर ने उतरकर देखा तो यह सिलेंडर रेलवे का ही फायर सेफ्टी सिलेंडर निकला। जिसके बाद उसने कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी और सिलेंडर को लेकर सीधे कानपुर सेंट्रल पहुंचा। सिलेंडर को रेलवे अधिकारियों को सौंपने के बाद ट्रेन 4:19 बजे आगे रवाना हुई।
End Of Feed