Kanpur: कानपुर में एयरफोर्स हॉस्पिटल से पुलिया तक दूर होगा अंधेरा, इन विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

Kanpur Cantt Board: कानपुर में छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में करीब 2.18 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को हरी झंडी मिल गई है। कैंट बोर्ड की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। होली तक रात का अंधेरा दूर होने की संभावना है। इसके लिए ओल्ड इलाहाबाद रोड पर पोल लगाए जाएंगे। एक पोल पर दो लाइटें लगाई जाएंगी।

Kanpur Cantt Board

2.18 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को हरी झंडी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 2.18 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मिली हरी झंडी
  • बैठक में 180 पोल खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी
  • एयरफोर्स हॉस्पिटल से पुलिया तक दूर होगा अंधेरा

Kanpur Cantt Board: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में छावनी इलाके के विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में करीब 2.18 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। बोर्ड ने छावनी इलाके के सोलह चौराहों पर अंधेरा दूर करने के लिए 39.94 लाख रुपये की लागत से 12 मीटर ऊंची 16 हाई मास्ट लाइट लगाने की मंजूरी दी है। सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल से ओमपुरवा पुलिया (ओल्ड इलाहाबाद रोड) पर करीब एक किलोमीटर तक पसरा पड़ा अंधेरा दूर किया जाएगा। 12 वर्ष से लगातार यह समस्या चली आ रही थी। अब जल्द ही इससे राहत मिल जाएगी। होली तक परेशानी दूर होने की संभावना है। इसके लिए ओल्ड इलाहाबाद रोड पर पोल लगाए जाएंगे। एक पोल पर दो लाइटें लगाई जाएंगी।

ये लाइटें टैगोर रोड के टी प्वाइंट, एमईएस चौराहा, काकोरी स्कूल के पास दस नंबर मार्केट कैट, एयरफोर्स स्कूल के पास, लालकुर्ती में लाल बंगला टी प्वाइंट पर, मैकूपुरवा शिवनरायण टंडन सेतु के नीचे, जोनल पंपिंग स्टेशन मीरपुर, मरे कंपनी फ्लाईओवर के नीचे क्रांति वाटिका में लगाई जाएंगी। इसके अलावा कैंट सार्वजनिक चिकित्सालय में, फेथफुलगंज के स्थित फूलमती मंदिर में, ऑफिस कंपनी स्थित स्टाफ क्वार्टर में, कानपुर लाज गेस्ट हाउस के पास, गोलाघाट स्कूल के पास और ट्रैफिक पुलिस लाइन के पास लगाई जाएंगी। वहीं, मेटल कैंस एंड क्लोजर्स कंपनी सीएसआर फंड से प्रेरणा स्कूल में 5.09 लाख रुपये की लागत से हाइड्रो पूल का निर्माण कराएगी।

यह विकास कार्य भी होंगे10,64000 रुपये से 190 डुअल डेस्क खरीदेंगे। अस्पताल, स्कूल की स्टेशनरी और अन्य सामान खरीदने के लिए पांच लाख रुपये मंजूर हुए हैं। जोनल पंपिंग स्टेशन से रेलबाजार चौराहे तक वाटर लाइन को 37,89,960 रुपये मंजूर हुए हैं। कैंटोमेंट, पुलों पर लगाने को 160 डेकोरेटिव लैंप खरीदने के लिए 39,66000 की धनराशि मंजूर की गई है। सोलर हाईमास्क लाइट पोल खरीदने के लिए 39,94000 रुपये की रकम मंजूर की गई है। ओल्ड सिमेटरी रोड औऱ डिफेंस कॉलोनी में इंटरलॉकिंग को 9,60000 रुपये मंजूर हुए हैं। मीरपुर में सीवर लाइन और मैनहोल के मेंटीनेंस के लिए 12 लाख रुपये हुए मंजूर किए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited