Kanpur: कानपुर में रामादेवी से नौबस्ता मार्ग पर सोमवार को रहेगा डायवर्जन, रूट देखकर ही इस रास्ते की ओर जाएं

Kanpur Route Diversion: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा से चंदारी तक तीसरी रेलवे लाइन के कार्य की वजह से रामादेवी के पास फ्लाईओवर पर प्रयागराज और लखनऊ हाईवे के वाहनों का डायवर्जन सोमवार से होगा। फ्लाईओवर पर रेलवे के पुराने पुल के नीचे वायडक्ट बॉक्स बनाने के चलते इसे बंद करना होगा। वाहनों को सर्विस लेन से निकाला जाएगा।

रामादेवी से नौबस्ता मार्ग पर सोमवार को रहेगा डायवर्जन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • प्रयागराज-लखनऊ हाईवे कानपुर के रामादेवी चौराहे पर रहेगा बंद
  • एलिवेटेड की सर्विस लेन से गुजरेंगे वाहन
  • रामादेवी चौराहा से नौबस्ता तक कल से रहेगा डायवर्जन


Kanpur Route Diversion: प्रयागराज से इटावा जाने वाले राजमार्ग का कानपुर में रामादेवी चौराहा स्थित 300 मीटर एलिवेटेड हिस्सा एक महीना बंद रहेगा। रेलवे ने एक माह के लिए एलिवेटेड पुल के नीचे कार्य करने के लिए ब्लॉक मांगा है। वहीं, रूमा से चंदारी तक तीसरी रेलवे लाइन के काम की वजह से रामादेवी के पास फ्लाईओवर पर प्रयागराज और लखनऊ हाईवे के वाहनों का डायवर्जन कल यानि सोमवार से होगा। फ्लाईओवर पर रेलवे के पुराने पुल के नीचे वायडक्ट बॉक्स बनाने की वजह से इसे बंद करना होगा। यह वह स्थान है जहां लखनऊ से भौंती और प्रयागराज से भौंती जाने वाले हाईवे का मिलान बिंदु है। ऐसे में लखनऊ और प्रयागराज दोनों हाईवे प्रभावित रहेंगे।

उधर, ट्रैफिक बंद न हो, इसके लिए रेलवे ने करीब 300 मीटर की सर्विस लेन से वाहनों को गुजारने की अनुमति एनएचएआई मुख्यालय से ली है। दोनों हाईवे के मिलान बिंदु से ट्रैफिक को सर्विस लेन की ओर डायवर्ट करने के लिए हाईवे पर बनी दीवार को हटाया जाएगा। सर्विस लेन पर ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए हाईवे के कट को और चौड़ा किया गया है।

रामादेवी से नौबस्ता जाने वाले वाहनों का सर्विस लेन पर जाना होगा प्रतिबंधितहाईवे के वाहनों को निकालने के लिए रेलवे ने सर्विस लेन तैयार कर ली है। रामादेवी से नौबस्ता जाने वाले वाहनों को सर्विस लेन पर जाना प्रतिबंधित होगा। रेलवे ने तीसरी रेल लाइन का कार्य शुरू करा दिया है। आपको बता दें कि 22 जनवरी से डायवर्जन होना था, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के कारण अब 23 जनवरी से डायवर्जन होगा। 300 मीटर की सर्विस लेन पर डायवर्जन के बाद ट्रैफिक दोबारा से मेन हाईवे पर आ जाएगा।

End Of Feed