Kanpur: कानपुर की तलाक पीड़िता की धमकी, बोली-'योगी जी! 5 साल की बेटी के साथ आपके आवास के बाहर करूंगी आत्मदाह'
Kanpur Divorce Victim: कानपुर की एक महिला ने पति और ससुराल वालों से परेशान होकर पांच दिसंबर को पांच साल की बेटी के साथ लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की धमकी दी है। महिला ने इस संबंध में एक शिकायती पत्र किदवई नगर इंस्पेक्टर को सौंपा है। महिला ने बताया कि, उसकी शादी आठ मई 2016 को सिद्धार्थनगर निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से वह और उसका परिवार परेशान कर रहा है।
जानकारी देते हुए पीड़ित महिला
- कानपुर की तलाक पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की दी धमकी
- महिला ने कहा-‘योगी जी! आपके आवास के बाहर करूंगी आत्मदाह’
- पति और ससुराल वालों से परेशान है पीड़िता
महिला का सोशल मीडिया पर पत्र वायरल हो रहा है। महिला ने लिखा है कि, योगी जी, पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है। आरोप है कि, ऊंची पहुंच होने की वजह से ससुराल वालों ने पिता और उसके भाइयों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करा दिया। पीड़िता ने महिला आयोग से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
पति ने पहले ही कर रखी थी दूसरी लड़की से शादीजूही लाल कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी आठ मई 2016 को सिद्धार्थ नगर के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पता चला कि, पति का पहले ही लखनऊ की एक लड़की से निकाह हो चुका है। आरोप है कि, पति जब लखनऊ जाता था तो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर तैनात जेठ उसके साथ गलत हरकत करता था। जब जेठ की काली करतूतों के बारे में पति को बताया तो उसने कहा कि, जैसा वो कहे वैसा करो। पीड़िता ने यह बात अपने पिता को बताई तो वह ससुराल पहुंच गए। यहां जेठ ने पिता पर लाइसेंसी पिस्टल तान दी।
तीन तलाक देकर पीड़िता से संबंध खत्म किएआरोप है कि, ससुरालवालों ने मुझे घर से निकाल दिया। उत्पीड़न की वजह से मानसिक संतुलन बिगड़ गया। पीड़िता को पिता ने किदवई नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। दो महीने बाद पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया। जब यह बात ससुरालवालों को पता चली तो उन्होंने बेटी को अपनाने से इनकार कर दिया। साथ ही तीन तलाक देकर संबंध ही खत्म कर लिया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने किदवई नगर थाने में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। ससुरालवालों ने ऊंची पहुंच के चलते सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना, लखनऊ के अलीगंज और किदवई नगर थाने में पिता और भाइयों पर पांच मुकदमे दर्ज करवा दिए। परेशान पीड़िता ने पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास के बाहर पांच साल की बेटी के साथ आत्मदाह करने की धमकी दी है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited