Railway News: अब घर बैठे मिलेगी पार्सल भेजने की सेवा, डाक विभाग आएगा आपके पास, जानिए डोर-टू-डोर सर्विस का लाभ

Indian Railways: भारतीय रेल और डाक विभाग ने रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत की है। इसके तहत ग्राहकों को डोर-टू-डोर पार्सल सर्विस प्रदान की जाएगी। पहले चरण में कुल 15 सेक्टर्स को शामिल करने का प्लान है। लोगों से सटीक वजन और दूरी के हिसाब से किराया लिया जाएगा। स्लैब सिस्टम को खत्म करते हुए पहली बार प्रति किलोग्राम और प्रति किमी के हिसाब से किराया तय हुआ है।

रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस सेवा शुरू

मुख्य बातें
  • रेल पोस्ट की गति शक्ति एक्सप्रेस सेवा की हुई शुरुआत
  • ग्राहकों को मिलेगी डोर-टू-डोर पार्सल सर्विस
  • सटीक वजन और दूरी के हिसाब से ही किराया लिया जाएगा


Indian Railways: भारतीय रेलवे और इंडिया पोस्ट ने रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस शुरू कर दी है। यह इंडिया पोस्ट और रेलवे के ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट की शुरुआत है। यह सेवा एक ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट है, इसके तहत डोर-टू-डोर पार्सल पिकअप और उसकी डिलीवरी दी जाएगी। इसके लिए एक शर्त यह भी है कि पार्सल 35 किलो से अधिक वजन का होना चाहिए। रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा के शुरुआती चरण में 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। भारतीय रेलवे और इंडिया पोस्ट के बीच सहयोग बजट घोषणा 2022-23 का ही यह एक हिस्सा है।

संबंधित खबरें

रेलवे के मुताबिक, उपभोक्ताओं को डोर-टू-डोर पार्सल सर्विस देकर यह सर्विस पार्सल के ट्रांसपोर्ट में गेम-चेंजर हो सकती है। दिल्ली के आईसीओडी ओखला से रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संबंधित खबरें

100 किलो तक बुक हो सकेगा माल यह सेव चार सेक्टरों दिल्ली से कोलकाता, बेंगलुरु से गुवाहाटी, सूरत से मुजफ्फरपुर और हैदराबाद से हजरत निजामुद्दीन के बीच शुरू की गई है। हालांकि, पहले चरण में कुल 15 सेक्टर्स को शामिल करने की प्लान है। कानपुर सेंट्रल से गति शक्ति एक्सप्रेस में पहली बार 23.75 माल लोड हुआ। इन पैकेटों को डाक विभाग घरों से स्टेशन लाया। कोई भी व्यापारी ऑनलाइन अपने माल की बुकिंग करा सकेगा। भाड़ा किलोमीटर और किलोग्राम के हिसाब से लगेगा। करीब 100 किलो तक माल बुक हो सकेगा। डाक विभाग घर या दुकान से माल को पिक अप करने के बाद ट्रेन की ओर से तय रूट पर भेजेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed