Kanpur News कैंट में बूंद-बूंद को तरसे लोग, बोर्ड की लापरवाही से जलापूर्ति ठप

Kanpur News: कानपुर के कैंट इलाके में पिछले चार महीने से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कैंट परिषद की लापरवाही से करीब 3 हजार से अधिक लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Negligence of Cantt Board Kanpur People Suffering From Water Shortage

कानपुर कैंट क्षेत्र में बूंद-बूंद को तरसे लोग

Kanpur News: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है। इस बीच कैंट में स्थित शहर के सबसे पॉश कॉलोनी में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कानपुर के जूही इलाके में नलकूप खराब होने से लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। कैंट क्षेत्र में लोग पिछले 4 महीने से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बढ़ती गर्मी के बीच पानी की समस्या कोई आम बात नहीं है। यहां रहने वाले एक शख्स ने बताया कि पड़ोसियों की मोटर, सबमर्सिबल पंप और टैंकर के सहारे वह काम चला रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बोर्ड की लापरवाही से कैंट क्षेत्र के करीब 3000 से अधिक लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

दो किमी दूर से लाना पड़ता है पीने का पानी

त्रिवेणी नगर, रेलबाजार, मीरपुर के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पानी की आपूर्ति के लिए उन्हें ओवरहेड टैंक की जरूरत है, जिसके लिए कैंट परिषद को कई बार कहा गया है, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीने के स्वच्छ पानी के लिए दो किमी दूर जाना पड़ता है। दैनिक कार्यों के लिए टैंकर से पानी खरीदना पड़ता है। गर्मी में पानी की कमी से परेशान लोगों ने कहा है कि यदि ये समस्या दूर नहीं हुई तो वह धरना देंगे।

ये भी पढ़ें: Kanpur का K2 प्लान; कचरे से कमाई के लिए नगर निगम की धांसू प्लानिंग, जानें कैसे भरेगा खजाना

स्थानीय लोगों ने पानी की आपूर्ति के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि यदि रेलबाजार थाना के सामने वॉल्व लगाकर प्रेशर बढ़ाया जाए, रेलबाजार से आ रही पाइप लाइन में चार इंच का पाइप लगाकर उसे दुर्गा मंदिर की तरफ तिकोनिया पार्क से जोड़ा जाए, तो पानी की स्थिति में सुधार हो सकता है। पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों पर कैंट परिषद के मुख्य एग्जीक्यूटिव अनुज गोयल ने कहा कि त्रिवेणी नगर में पानी की सप्लाई न होने का प्रकरण संज्ञान में है। कॉलोनी के गेट पर रीबोरिंग का काम प्रस्तावित है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द से जल्द स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से राहत दिलाई जाएगी।

क्या कहते हैं पानी की कमी से जूझ रहे निवासी

कैंट क्षेत्र के स्थानीय निवासी राकेश गुप्ता ने कहा कि एक साल में करीब 5 हजार रुपये तक का पानी का बिल आता है। हम उस बिल को समय से भरते हैं। लेकिन 4 महीने से पानी की कमी झेलने पर परिषद समस्या का कोई हल नहीं दे रही है। वहीं आंचल चौधरी और अंजना मिश्रा का कहना है कि सुबह से शाम तक दैनिक काम पानी से ही होते हैं ऐसे में पड़ोसियों की मोटर और सबमर्सिबल से काम चल रहा है। इससे मानसिक तनाव होने लगा है। अधिकारियों को सुचारू जलापूर्ति करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: अजब है ये टाउन, यहां न बिजली का कनेक्शन मिल सकता है, ना किसी तरह की सरकार है

जूही में नलकूप खराब होने से परेशान जनता

कानपुर के जूही इलाके में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां नलकूप खराब होने से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों का दैनिक जीवन इससे प्रभावित हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इस क्षेत्र में करीब 15 हजार लोग रहते हैं और पिछले तीन दिनों से यहां पानी नहीं आ रहा है। लोगों पानी की किल्लत झेल रहे हैं। अपनी समस्या को सामने रखते हुए यहां महिलाओं ने खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया है। यहां की स्थानीय निवासी पूनम जायसवाल, रेनू कनौजियां और स्नेह लता बताती हैं कि दिन प्रतिदिन जूही में पीने के पानी का संकट बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेट्रो लाइन के निर्माण के चलते बैराज की जलापूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसका असर सीधे तौर पर यहां के लोगों पर पड़ता है। लाइन में पानी के लो प्रेशर होने के कारण मुहल्ले में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पानी की आपूर्ति को लेकर पार्षद शालू कनौजिया ने कहा कि अगर ये समस्या जल्द खत्म नहीं हुई तो इसके लिए प्रदर्शन किया जाएगा। पानी की आपूर्ति के संबंध में अभियंता (Engineer) जोन-3 के अधिकारी विकास शर्मा ने कहा कि जल निगम नलकूप रीबोर करेगा। इसमें करीब 10 दिन का समय लगेगा। इस दौरान लोगों को पानी की समस्या न हो उसके लिए पानी का टैंकर भेजा जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited