Kanpur News कैंट में बूंद-बूंद को तरसे लोग, बोर्ड की लापरवाही से जलापूर्ति ठप

Kanpur News: कानपुर के कैंट इलाके में पिछले चार महीने से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कैंट परिषद की लापरवाही से करीब 3 हजार से अधिक लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

कानपुर कैंट क्षेत्र में बूंद-बूंद को तरसे लोग

Kanpur News: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है। इस बीच कैंट में स्थित शहर के सबसे पॉश कॉलोनी में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कानपुर के जूही इलाके में नलकूप खराब होने से लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। कैंट क्षेत्र में लोग पिछले 4 महीने से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बढ़ती गर्मी के बीच पानी की समस्या कोई आम बात नहीं है। यहां रहने वाले एक शख्स ने बताया कि पड़ोसियों की मोटर, सबमर्सिबल पंप और टैंकर के सहारे वह काम चला रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बोर्ड की लापरवाही से कैंट क्षेत्र के करीब 3000 से अधिक लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

दो किमी दूर से लाना पड़ता है पीने का पानी

त्रिवेणी नगर, रेलबाजार, मीरपुर के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पानी की आपूर्ति के लिए उन्हें ओवरहेड टैंक की जरूरत है, जिसके लिए कैंट परिषद को कई बार कहा गया है, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीने के स्वच्छ पानी के लिए दो किमी दूर जाना पड़ता है। दैनिक कार्यों के लिए टैंकर से पानी खरीदना पड़ता है। गर्मी में पानी की कमी से परेशान लोगों ने कहा है कि यदि ये समस्या दूर नहीं हुई तो वह धरना देंगे।

स्थानीय लोगों ने पानी की आपूर्ति के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि यदि रेलबाजार थाना के सामने वॉल्व लगाकर प्रेशर बढ़ाया जाए, रेलबाजार से आ रही पाइप लाइन में चार इंच का पाइप लगाकर उसे दुर्गा मंदिर की तरफ तिकोनिया पार्क से जोड़ा जाए, तो पानी की स्थिति में सुधार हो सकता है। पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों पर कैंट परिषद के मुख्य एग्जीक्यूटिव अनुज गोयल ने कहा कि त्रिवेणी नगर में पानी की सप्लाई न होने का प्रकरण संज्ञान में है। कॉलोनी के गेट पर रीबोरिंग का काम प्रस्तावित है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द से जल्द स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से राहत दिलाई जाएगी।

End Of Feed