Kanpur के 25 मोहल्ले में जलापूर्ति ठप, तीन दिन तक नहीं आएगा नलों में पानी; जानें क्या है वजह

Kanpur News: कानपुर दक्षिण क्षेत्र के 25 मोहल्लों में तीन दिन तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान घरों के नलों में पानी आएगा। जलकल विभाग द्वारा पानी की कमी को पूरा करने के लिए पानी के टैंकर भेजे जाएंगे।

Water Supply will remain Halted in 25 Localities in Kanpur

कानपुर के 25 मोहल्ले में जलापूर्ति ठप

Kanpur News: गर्मी में देश के कई शहरों में पानी की कमी और जलापूर्ति जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई है। कहीं पानी के स्रोत सुख रहे हैं तो कहीं पानी की पाइप लाइन की दिक्कत है। ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 मोहल्ले की स्थिति भी कुछ इसी प्रकार की है। कानपुर के दक्षिण में स्थित 25 मुहल्लो में आने वाली तीन दिनों में लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पडेगा। तीन दिनों तक यहां नलों से पानी की बूंद भी नहीं टपकेगी। तपती-जलती गर्मी में लोग किस प्रकार बिना पानी के रहेंगे और उनके दैनिक कार्य कैसे पूरे होंगे ये एक बड़ी समस्या है। दरअसल कुछ कार्यों के चलते इन 25 मोहल्लों में पानी की सप्लाई रोकी गई है। आइए आपको सप्लाई रोकने के कारण के बारे में बताएं।

इन मोहल्लों में बाधित रहेगी पानी की सप्लाई

कानपुर के दक्षिण क्षेत्र में रतनलाल नगर, निराला नगर, गोविंद नगर, विश्व बैंक, बर्रा, जूही लाल कॉलोनी, साकेत नगर सहित 25 मोहल्लों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इस दौरान मोहल्ले के लोगों को पानी की कमी से दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए जलकल विभाग द्वारा टैंकर भेजे जाएंगे। जलकल विभाग ने पानी को लेकर लोगों की जरूरत समझते हुए एक निशुल्क हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर संपर्क करके आप पानी का टैंकर मंगा सकते हैं। पानी का टैंकर मंगाने के लिए लोगों को जलकर के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9235553827 या फिर 0512-2549018 पर कॉल करना होगा।

क्या है पानी की सप्लाई रोकने का कारण

दक्षिण के 50 मोहल्लों में गंगा बैराज प्लांट से पानी की सप्लाई की जाती है। जल निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजमल हुसैन ने बताया कि 6 से 8 मई तक यानी की तीन दिन के लिए बैराज प्लांट से दक्षिण के 25 मोहल्लों की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने इसकी वजह के बारे में बात करते हुए जानकारी दी कि दादानगर समानांतर पुल से पेयजल लाइन को हटाने और जोड़ने का कार्य चल रहा है, जिसके कारण तीन दिन तक प्लांट बंद रहेगा। ऐसे में इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई करना मुश्किल होगा। लेकिन लोगों को पानी की कमी से दिक्कत का सामना न करना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए पानी के टैंकर भेजे जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited