Kanpur Holi 2023: होली पर गुलाल बिखेरेगा 'अग्निशमन यंत्र', होलिका दहन के लिए ऑनलाइन बिक रहा गोबर का उपला

Kanpur Holi 2023: होली को लेकर कानपुर के बाजारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग ऑनलाइन भी सामान की खरीदारी कर रहे हैं। ऑनलाइन उपले बिक रहे हैं। वहीं, कानपुर के बाजार में ऐसा अग्निशमन यंत्र बिक रहा है, जो होली पर आग बुझाने की जगह गुलाल बिखेरेगा।

Kanpur Holi 2023

कानपुर के बाजारों में होली पर खासा उत्साह

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • होली पर कानपुर के बाजारों में खासा उत्साह
  • कानपुर के बाजार में बिक रहा अग्निशमन यंत्र
  • होली पर आग बुझाने की जगह गुलाल बिखेरेगा अग्निशमन यंत्र

Kanpur Holi 2023: उत्तर प्रदेश में होली को लेकर बाजार सज गए हैं। कानपुर में होली पर 150 करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है। बाजार में गुझिया, रंग-गुलाल, पिचकारी समेत अन्य चीजों की बंपर मांग है। चिप्स-पापड़, अलग-अलग तरह की नमकीन के अलावा होली के रंग में रंगी टीशर्टों की जमकर खरीदारी की जा रही है। सात सौ टन से अधिक के रंग और गुलाल की बिक्री का अनुमान है। इसके साथ ही 20 करोड़ के मेवा की भी बिक्री हो चुकी है। बाजार में शुगर फ्री नमकीन की भी खासी मांग है। शहर के हटिया-पुराना जनरलगंज से गुलाल और रंग की जमकर सप्लाई हुई है। वहीं, ऑनलाइन भी जमकर खरीदारी की जा रही है।

इस बार गुलाल आकर्षक पैकिंग में गुलाल आए हैं। पांच करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बढ़ोतरी देखी जा रही है। एक पिचकारी व्यापारी ने बताया कि बहुत अच्छी बिक्री हो रही है। दिल्ली में बनी पिचकारियों की मांग ज्यादा है।

अग्निशमन यंत्र शहर की फिजा में बिखेरेगा रंग सिलिंडर, प्रेशरगन, पिट्ठू, पाइप पिचकारी की भी अधिक मांग है। इसके अलावा अलग-अलग तरह के मुखौटों और बालों की मांग है। वहीं, बाजार में बिक रहा अग्निशमन यंत्र आग बुझाने के अलावा कानपुर शहर की फिजा में रंग बिखेरने का काम भी करेगा। यह अग्निशमन यंत्र थंडर सिलिंडर के नाम से बाजार में बिक रहा है। इसका हैंडल दबाते ही प्रेशर से गैस की जगह गुलाल निकलेगा। लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है। मेटल बॉडी में यह सिलिंडर का है। यह उत्पाद अग्निशमन यंत्र के जैसे ही काम करता है। उसी तरह इसमें घड़ी, पिन और हैंडल लगा है। 5.5 किलो गुलाल वाले सिलिंडर की कीमत 1600 रुपये है। जबकि दो किलो वाले की 900, 350 ग्राम वाले की 110 और 250 ग्राम गुलाल वाले सिलिंडर की कीमत 65 रुपये है।

ऑनलाइन मिल रहा गोबर का उपलाउधर, होलिका दहन में इस्तेमाल में आने वाला गोबर का बने उपले की ऑनलाइन बिक्री हो रही है। किसी साइट पर यह पांच रुपये प्रति पीस मिल रहा है तो किसी साइट पर 51 गोबर के उपले चार सौ रुपये में मिल रहे हैं। जबकि बाजार में यह एक रुपये प्रति पीस मिल रहे है। इसके साथ ही अलग-अलग तरह के फ्लेवर वाले चिप्स और स्नैक्स की भी ऑनलाइन बिक्री हो रही है। मोटे अनाज के चिप्स पहली बार बाजार में मिल रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited