Irfan Solanki: सपा MLA इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 50 करोड़ की काली कमाई का खुलासा

Irfan Solanki: यूपी के कानपुर शहर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी के 6 ठिकानों में छापेमारी के दौरान ईडी को 50 करोड़ की काली कमाई के सुराग लगे हैं।

SP MLA Irfan Solanki

इरफान सोलंकी कई ठिकानों में ED की छापेमारी

Irfan Solanki: कानपुर की सीसामऊ विधासनभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस वक्त वो ईडी की रडार पर हैं। गुरुवार को ईडी ने इरफान के 6 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 50 करोड़ की काली कमाई के अहम सुराग लगे हैं। इरफान सोलंकी के ठिकानो पर ED की रेड में 26 लाख कैश भी बरामद हुआ है। उनके कानपुर में 10 करोड़ के मकान और मुंबई के बांद्रा इलाके में 5 करोड़ के फ्लैट की भी जांच हुई है। ईडी की टीम ने इरफान सोलंकी के ठिकानों पर करीब 12 घंटे तक जांच पड़ताल की।

MLA नूरी शौकत से भी पूछताछ

इरफान सोलंकी के घर मिले डायरियों में काली कमाई का सच सामने आया। प्राइमा फेसी जांच में सामने आया कि 2016 से 2022 तक विधायक रहने के दौरान इरफान की संपत्ति में 282 फीसदी की वृद्धि हुई है। कानपुर पुलिस की ओर से इरफान के खिलाफ दर्ज करीब 10 मुकदमों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ था। इतना ही नहीं, इरफान और उनके सहयोगियों के खिलाफ वसूली, नजूल, निजी और सरकारी भूमि पर कब्जा करने अवैध निर्माण और बिक्री से संबंधित 17 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा सपा नेता नूरी शौकत की ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी। नूरी शौकत से भी पूछताछ कर बयान दर्ज किए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited