होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kanpur News: बिजली उपभोक्ता दिन भर खा रहे धक्के, एजेंट चुटकियों में काम करवा दे रहे

Kanpur News: यूपी के कानपुर के जरीब चौकी में छोटी से छोटी बिजली से संबंधित परेशानी के लिए बिजली उपभोक्ताओं को बिजली घरों के धक्के खाने पड़ रहे हैं लेकिन वही कार्य एजेंट चुटकियों में करवा रहे हैं। एजेंटों के बढ़ते राज में बिजली चोर सबसे अधिक लाभ उठा रहे हैं।

Kanpur NewsKanpur NewsKanpur News

कानपुर में उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ रही बिजली संबंधित समस्याएं

Kanpur News: यूपी में अधिकतर इलाकों में बिजली से संबंधित समस्याएं और बिजली चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है। गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली चोर सक्रिय हो गए हैं। उपभोक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूपी के कानपुर में जरीब चौकी डिवीजन की तो स्थिति ही अलग है। यहां किसी भी प्रकार का बिजली से संबंधित कार्य सीधे तौर पर नहीं हो रहा है। उपभोक्ता यदि अधिकारियों के पास सीधे तौर पर काम के लिए जा रहे हैं तो उन्हें किसी न किसी कागज में कमी बताकर चक्कर कटवाए जा रहे हैं। बता दें कि यूपी के कई इलाकों में स्थिति ऐसी ही है। जिस कार्य के लिए अधिकारी उपभोक्ताओं से चक्कर कटवा रहे हैं उसी काम को एजेंट चुटकियों में कर दे रहे हैं। एजेंटों और अधिकारियों की मिलीभगत उपभोक्ताओं के समय और जेब पर भारी पड़ने लगी है।

चुटकियों में करवा रहे एजेंट काम

जरीब चौकी डिवीजन और उसके सब स्टेशनों में पहुंचकर बिजली बिल में सुधार से लेकर नाम में बदलाव आदि करवाने के लिए जब बिजली उपभोक्ता अधिकारियों के पास जा रहे हैं तो बिजली अधिकारी उनके आवेदनों में कोई न कोई कमी निकालकर उन्हें इधर से उधर चक्कर कटवा रहे हैं। थक हारकर जब उपभोक्ता एजेंटों के पास उसी कार्य को लेकर जा रहे हैं तो ये काम चुटकियों में हो रहा है। लोगों को इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली चोरों पर मेहरबान

जहां नियमित रूप से बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है और बिजली के बिल भरा है कि नहीं आदि की चेकिंग की जा रही है। वहीं बिजली चोरी करने वाले लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बिजली चोरों पर बढ़ती एजेंटों की मेहरबानी आम जनता के लिए मुसिबत बनती जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर के जरीब चौकी के सब स्टेशन जरीब चौकी, गेट नंबर तीन, तेजाब मिल कैंपस, सकेरा स्टेट से लेकर अनवरगंज क्षेत्र और अफीम कोठी तक बिजली की चोरी बड़े पैमाने पर की जा रही है। यहां कई छोटे कारखाने हैं। इन कारखानों द्वारा धड़ल्ले से बिजली की चोरी की जा रही है। हैरान करने वाली बात ये है कि इतने बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी होने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती दिख रही। दरअसल, इस क्षेत्र को एजेंटों द्वारा संरक्षित किया गया है।

End Of Feed