Kanpur Famous Food: सिर्फ लेदर ही नहीं कानपुर के ये फूड्स भी हैं बहुत फेमस, यहां छिपा है स्वाद का खजाना

Kanpur Famous Food: कानपुर सिर्फ अपने लेदर के लिए ही नहीं बल्कि फूड डिशेज के लिए भी जाना जाता है। यहां पर एक से बढ़कर एक खाने के आइटम आपको मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि कानपुर के फेमस फूड्स कौन से हैं।

कानपुर फेमस फूड डिशेज

Kanpur Famous Food Dishes: कानपुर एक औद्योगिक शहर है, जिसे लेदर सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यहां के लेदर प्रोडक्ट दुनियाभर में फेमस हैं। यह शहर किसी और किसी चीज के लिए भी फेमस है। हम बात कर रहे हैं, कानपुर के खाने की। चाहें आपका मन चटपटा खाने का हो या फिर मीठा या तीखा, आपको यहां हर स्वाद का व्यंजन मिल जाएगा। कानपुर के ठग्गू के लड्डू, बदनाम कुल्फी से लेकर गोपाल के खस्ते तक बहुत से महसूस फूड प्लेस हैं। जहां लोग इन डिशेज को चटखारे लेकर खाते हैं। आज हम आपको कानपुर की फेमस फूड डिशेज के बारे में बताएंगे।

बदनाम कुल्फी

नाम पर मत जाइएगा जनाब, इसका स्वाद आपके मन में बस जाएगा। इस कुल्फी में पड़ा खोया और मेवा इसके स्वाद में और इजाफा करते हैं। इस कुल्फी को बनाने में भी कई घंटों का समय लगता है। अगर आप कानपुर जा रहे हैं, तो एक बार इस कुल्फी का स्वाद जरूर लें।

ठग्गू के लड्डू

सिर्फ कानपुर के लोग ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी हस्तियां भी ठग्गू के लड्डुओं की दीवानी हैं। इन लड्डुओं को बॉलीवुड के शहंशाह भी बहुत पसंद करते हैं। यह दुकान कानपुर के बड़े चौराहे पर स्थित है और करीब 50 सालो से खोया, मेवे और देशी घी में बने अपने स्पेश लड्डुओं का स्वाद जनता को चखा रहे हैं।

End Of Feed