कानपुर में माफिया नहीं पत्रकार हड़प रहा जमीन, सांठगांठ कर TV रिपोर्टर ने खेला खेल

कानपुर में जमीन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार अवनीश दीक्षित के खिलाफ और एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पत्रकार अवनीश दीक्षित

कानपुर: पुलिस ने अदालत कक्ष से बाहर ले जाते समय एक पुलिस अधिकारी पर कथित तौर पर हमला करने के लिए टीवी पत्रकार अवनीश दीक्षित के खिलाफ शनिवार को और एक प्राथमिकी दर्ज की। इससे पूर्व दीक्षित को वसूली, आपराधिक धमकी और भूमि हड़पने सहित विभिन्न अपराधों का आरोपी बनाया गया था। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब दीक्षित को पूर्व में दर्ज एक आपराधिक मामले में शनिवार को सुनवाई के बाद पुलिस अधिकारी अदालत कक्ष से बाहर ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दीक्षित को लेकर आगे चल रहे उप निरीक्षक और जांच अधिकारी प्रेम प्रकाश पर पत्रकार ने हमला करते हुए उनकी वर्दी पकड़ ली और मारपीट की।
सिंह ने बताया कि दीक्षित के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाना में एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है जिससे उनके खिलाफ दर्ज मामलों की कुल संख्या 12 हो गई है। नए साक्ष्यों और शिकायतों के आधार पर दीक्षित की संलिप्तता वाले कई पूर्व बंद मामलों को फिर से खोला गया है। दीक्षित को कानपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में एक सरकारी जमीन कथित तौर पर कब्जा करने के लिए 29 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। वह 1,000 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी जमीन कब्जा करने के लिए अन्य लोगों के साथ साठगांठ करने के भी आरोपी हैं।
पुलिस ने भूमि कब्जा करने की इस घटना के संबंध में पत्रकार समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
End Of Feed