होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kanpur: नीचे दुकान में लगी भीषण आग, पहले फ्लोर में फंसे 9 लोग और पेट्स; फिर ऐसे...

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित एक इलेक्ट्रिक शॉप में भीषण आग लग गई। बिल्डिंग के ऊपर फ्लोर पर रहने वाले 9 लोगों की जान आफत में फंस गई।

Bajariya Fire AccidentBajariya Fire AccidentBajariya Fire Accident

कानपुर आग

कानपुर : बजरिया थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में गुरुवार देर रात एक इलेक्ट्रिक शॉप में भी आग लगने से धुंए का गुब्बार मकान के प्रथम तल तक पहुंच गया। इससे बिल्डिंग में रहने वाले 9 लोग और 6 पालतू जानवर फंस गए। आग की लपटें देख इलाके में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।

लपटें देख मची चीख-पुकार

ईटीवी के हवाले से मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे बजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर में एक चार मंजिला मकान के भूतल में स्थित इलेक्ट्रिक की शॉप में आग लगने की खबर मिली थी। कुछ ही देर में देखते-देखते आग ने पूरे ग्राउंड फ्लोर को चपेट में ले लिया। पहली मंजिल पर कई परिवार रहते हैं। लिहाजा, आग की लपटें देख चीख-पुकार मच गई।

आग की सूचना मिलने पर एसीपी सीसामऊ, एसएचओ नजीराबाद व एसएचओ बजरिया मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से फायरकर्मियों ने आग बुझाने के साथ सभी फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया। आग में 6 पालतू कुत्त भी फंस गए थे, जिन्हें फायरकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल सकेगा।

End Of Feed