Kanpur News: हाईवे की तर्ज पर कानपुर में बनेंगी पांच सड़के, सीएम ग्रिड के तहत होगा निर्माण

Kanpur News: कानपुर शहर में सीएम ग्रिड योजना के तहत पांच सड़कों का निर्माण हाईवे के तर्ज पर किया जाएगा। सड़क निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए धन भी जारी कर दिया गया है। इसका कार्य चुनाव आचार संहिता के बाद शुरू किया जाएगा।

सीएम ग्रिड के तहत कानपुर शहर की पांच सड़कें बनाई जाएंगी

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी योजना यानी सीएम ग्रिड योजना के तहत पांच सड़कों को चुना गया है, जिसका निर्माण हाईवे की तर्ज पर किया जाएगा। निर्माण के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही बजट भी जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं नगर निगम द्वारा टेंडर का कार्य भी पूरा कर दिया गया है। हाईवे की तर्ज पर सड़कों का निर्माण कार्य जून 2024 से शुरू किया जाएगा।

बता दें कि चुनाव आचार संहिता के चलते सड़क का निर्माण जून के अंत में किया जाएगा। लोकसभा चुनाव का आयोजन 19 अप्रैल से 1 जून तक होगा, जिसके बाद मतगणना और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने सड़कों के निर्माण के कार्य पर बात करते हुए कहा कि जैसे ही चुनाव आचार संहिता खत्म होगी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

हाईवे की तर्ज पर बनेगी सड़क

कानपुर में हाईवे के तर्ज पर सड़कों का निर्माण पहली बार किया जा रहा है। इसमें सड़क का चौड़ीकरण होगा और डक्ट का भी निर्माण किया जाएगा। बता दें कि डक्ट का निर्माण इसलिए किया जाता है ताकि केबल व पाइप की लाइन व लीकेज को ठीक करने के समय सड़क की खुदाई न करनी पड़े। आसानी से काम किया जा सके। इसके अलावा जल निकास और नाली के लिए ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा। डिवाइडर और फुटपाथ का भी निर्माण किया जाएगा। सड़कों पर लाइट के लिए बिजली के पोल लगाए जाएंगे।

End Of Feed