कानपुर में कैंडी बना घातक, गले में फंसने से मासूम ने तोड़ा दम; समय पर नहीं मिल सका इलाज
Kanpur News: कानपुर में चार साल के बच्चे ने कैंडी खाई, जो उसके गले में फंस गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने बच्चे को इलाज के लिए कई अस्पताल के चक्कर लगाए, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल पाने की वजह से बच्चे की मौत हो गई-
कानपुर में कैंडी गले में फंसने से मासूम की मौत (सांकेतिक फोटो)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कानपुर में चार साल के मासूम के गले में कैंडी फंसने से उसकी मौत हो गई। बताया गया कि रविवार शाम को बर्रा थाना क्षेत्र में बच्चे के गले में फ्रूटोला कैंडी फंस गई। कैंडी के गले में फंस जाने से बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हुई और वह तड़पने लगा। इसके बाद परिवार के लोग बच्चे को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर कैंडी को निकालने में असमर्थ रहे। कई अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद भी बच्चे की जान नहीं बच सकी और बच्चे ने दम तोड़ दिया।
कई अस्पतालों के चक्कर लगाती रही मां
जानकारी के अनुसार, बच्चे ने अपने घर के पास की दुकान से कैंडी खरीदी थी, जो उसके गले में फंस गई। बच्चे की मां सोनालिका ने बताया कि बच्चे को लेकर पहले स्थानीय डॉक्टरों के पास गई, जहां उसके गले में फंसे कैंडी को नहीं निकाला जा सका। इसके बाद उन्होंने कई बड़े अस्पतालों का चक्कर लगाया, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि दिवाली की छुट्टी होने की वजह से डॉक्टर नहीं मिल सके। अंत में समय पर इलाज नहीं होने की वजह से मासूम ने दम तोड़ दिया।
ये भी जानें- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर हादसा, कंट्रोल खोने पर बिजली के खंभे से टकराई कार; दो छात्रों की मौत, तीन घायल
कैंडी निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने कैंडी निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही उस दुकानदार की तलाश भी शुरू कर दी गई है, जहां से बच्चे ने कैंडी खरीदी थी। हालांकि, वह दुकानदार फरार हो गया है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।
लगातार बढ़ रही पैक्ड खाद्य पदार्थों में मिलावट घटनाएं
बता दें कि कानपुर की इस घटना ने खाद्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल के दिनों में पैक्ड खाद्य पदार्थों में मिलावट और असुरक्षित सामग्री मिलने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। विशेष रूप से चॉकलेट और बिस्किट जैसे खाद्य पदार्थों में कीड़े मिलने की खबरें लगातार आ रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Noida Metro: एक्वा मेट्रो लाइन मेट्रो रूट का ग्रेनो तक होगा विस्तार, सेक्टर-51 से यहां जाना होगा आसान
Live Aaj Mausam Ka AQI 22 November 2024: दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
बिहार में शराब माफियाओं की खैर नहीं, 10 हजार तस्करों की सूची तैयार
दिल्ली में रही मौसम की सबसे सर्द रात, जानें आज किन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं CM आतिशी, दिल्ली LG ने AAP सुप्रीमो पर कसा तंज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited