Kanpur News: गर्मी बढ़ने के साथ गंगा के जलस्तर में गिरावट, पांच दिन में 17 इंच नीचे गिरा पानी
Kanpur Ganga Water Level: गर्मी बढ़ने के साथ ही गंगा के जलस्तर में गिरावट देखने को मिल रही है। पांच दिनों में ही गंगा का जलस्तर 17 इंच गिरकर 358 फीट से 357.7 फीट पर पहुंच गया है। जलस्तर में और डेढ़ फीट की गिरावट होने से जलापूर्ति संकट हो सकता है।
कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर
Kanpur Ganga Water Level: कानपुर समेत पूरी यूपी में गर्मी अपना कहर दिखा रही है। बढ़ती गर्मी का प्रभाव गंगा के जलस्तर पर भी देखने को मिल रहा है। गंगा का जलस्तर पांच दिन में ही 17 इंच नीचे गिर गया है। जलस्तर में गिरावट के साथ ही पानी में मटमैलापन भी बढ़ गया है। गंगा का जलस्तर 21 अप्रैल को 358 फीट था, शुक्रवार को यह घटकर 357.7 फीट पर आ गया है। गंगा के जलस्तर में डेढ़ फीट की और गिरावट होने पर जलापूर्ति के संकट का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि जलकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि गंगा के जलस्तर की 24 घंटे निगरानी की जाएगी और जलापूर्ति को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
20 करोड़ लीटर कच्चे पानी का शोधन
कानपुर में गंगा से रोजाना 20 करोड़ लीटर की जलापूर्ति हो रही है। जिसके लिए जलकल विभाग ने एक ड्रेजिंग मशीन चालू करने के साथ ही दो और लगा दी हैं। जिससे गंगा के कच्चे पानी को भैरोघाट पंपिंग स्टेशन की ओर लाने में परेशानी न आए। जलकल विभाग रोजाना 20 करोड़ लीटर कच्चे पानी को शोधित करने के लिए भैरोघाट पंपिंग स्टेशन से जलकल मुख्यालय बेनाझाबर भेजता है। यहां से पानी शोधित होने के बाद 28 जोनल पंपिंग स्टेशन के माध्यम से 100 मुहल्लों में पहुंचता है। लेकिन गर्मी के मौसम में गंगा का जलस्तर गिरने से पानी की समस्या खड़ी हो जाती है। जिसके कारण पानी को पंपिंग स्टेशन की तरफ मोड़ने के लिए शुक्लागंज की ओर बालू की बोरियों लगाई जाती है और अस्थाई बंधा बनाया जाता है। इस बार भी अस्थाई बंधा बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - गंगा के मायके में : ना गौमुख ना गंगोत्री, यहां से शुरू होता है गंगा का सफर, देवों का भी प्रयाग है देवप्रयाग
गंगा के पानी का मटमैलापन बढ़ा
गंगा के जलस्तर में गिरावट होने के साथ ही पानी में मटमैलापन भी बढ़ गया है। एक हफ्ते से जलस्तर में गिरावट होने से पानी में 30 से 35 हैजन तक मटमैलापन पहुंच गया है। हालांकि गंगा के जल में साढ़े छह मिलीग्राम प्रति लीटर घुलित ऑक्सीजन भी है। लेकिन पानी में 0.012 मिलीग्राम प्रति लीटर नाइट्राइट भी मिला है। जिससे यह साफ हो गया है कि गंगा में कहीं पर दूषित पानी आकर मिल रहा है। पानी शोषित करने में रसायन के खर्चे में भी बढ़ोत्तरी हुई है। पानी के शोधन में पहले पांच से छह टन फिटकरी का इस्तेमाल हो रहा था। लेकिन अब यह बढ़कर 7 से 8 टन हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
पीएम मोदी आज करेंगे जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Bihar Weather Today: सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी, ठंड से अभी राहत मिलने के नहीं आसार, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत
Delhi-NCR Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश बनेगी आफत, अब और बढ़ेगी सर्दी-गिरेगा तापमान
UP Weather: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे के बीच बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
श्रीनगर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited