रफ्तार का सौदागर बनेगा 380 KM का ये Green Field Expressway, ट्रेन से जल्दी पहुंच जाएंगे मंजिल

Ghaziabad Kanpur Expressway : दिल्ली-एनसीआर से कानपुर के रास्ते पड़ने वाले शहरों की यात्रा अब और सुगम होगी। 380 किलोमीटर लंबाई वाले गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे परियोजना से 8 घंटे लगने वाले सफर के लिए अब महज 5 घंटे 40 मिनट ही खर्च करने होंगे। तो आइये जानते हैं ये ग्रीन फील्ड हाईस्पीड एक्सप्रेसवे किन शहरों से होकर गुजरेगा?

गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे

Ghaziabad Kanpur Expressway : उत्तर प्रदेश में लगातार एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। यूपी ही एक ऐसा राज्य है, जिसके पास सबसे अधिक 14 एक्सप्रेसवे हैं। पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक सड़कों का नेटवर्क बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर के शहरों के लिए हाईस्पीड रफ्तार की मुफीद सड़कें बनाने का कार्य जारी है। इनमें मुख्य तौर पर गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Express Way), दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway), दिल्ली-देहरादून वाया सहारनपुर एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun via Saharanpur Expressway) शामिल हैं। गंगा एक्सप्रेसवे जहां मेरठ के आसपास के लोगों का सफर आसान करेगा तो वहीं, गाजियाबाद से कानपुर को जोड़ने के लिए भी बड़ी परियोजना पर कार्य चल रहा है। जी, हां 380 किलोमीटर लंबाई वाला गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर और उन्नाव आदि शहरों को जोड़ेगा। इसके निर्माण पर लगभग 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस कॉरिडोर के बनने के बाद गाजियाबाद से कानपुर की दूरी केवल 5 घंटे 40 मिनट में तय हो जाएगी।

एक्सप्रेसवे

इन जिलों को कवर करेगा गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे (Ghaziabad Kanpur Greenfield Expressway)

  • गाजियाबाद (Ghaziabad)
  • हापुड़ (Hapur)
  • बुलंदशहर (Bulandshahar)
  • अलीगढ़ (Aligarh)
  • कासगंज (Kasganj)
  • फर्रुखाबाद (Farrukhabad)
  • कन्नौज (Kannauj)
  • उन्नाव (Unnao)
  • कानपुर (Kanpur)
ये भी पढ़ें - UP Expressway List & Detail: यूपी में कितने एक्सप्रेसवे? गंगा एक्सप्रेसवे सबसे लंबा, जानें 8 नए रोड नेटवर्क पर कब दौड़ेंगे वाहन

एक्सप्रेसवे

9 जिलों के लोगों को मिलेगी सहूलियत

गाजियाबाद कानपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना से एनसीआर के शहरों के साथ कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते में पड़ने वाले 9 जिलों के लोगों को सफर में सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा इस हाईस्पीड सड़क मार्ग के किनारे औद्योगिक गलियारे बसाए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उद्योग-धंधों के विकसित होने स्थानीय गांव-कस्बों में समृद्धि के रास्ते खुलेंगे। इस महात्वाकांक्षी परियोजना से दोनों शहरों के बीच आर्थिक विकास गति को भी प्रोत्साहन मिलेगा। खासकर, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और कानपुर राजमार्ग पर रियल स्टेट पर भी खासा प्रभाव पड़ेगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रमुख बुनियादी आवासीय सुविधाएं, अस्पताल, मॉल इत्यादि समेत हर सेक्टर के लिए कुछ न कुछ संभावनाएं विकसित होंगी। साथ ही भविष्य में इसके आसपास मंडियों का विस्तार किया जा सकता है, जिससे स्थानीय किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
End Of Feed