Indian Railway: श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, 27 से चलेगी अजमेर के लिए उर्स स्पेशल ट्रेन, यह गाड़ी रहेगी रद्द

Indian Railway: अजमेर में लगने वाले उर्स में शामिल होने के लिए आने वाले जायरीनों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे उर्स के दौरान 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। स्टेशन के टिकट काउंटर पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा, इसके अलावा अतिरिक्त काउंटर भी लगाए जाएंगे। 27 जनवरी को अजमेर के लिए उर्स स्पेशल ट्रेन चलेगी।

अजमेर में लगने वाले उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी

मुख्य बातें
  • रेलवे 27 जनवरी से चलाएगा उर्स स्पेशल ट्रेन
  • झांसी से लखनऊ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 23 तक रद्द
  • जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस का मंझगांव स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव

Indian Railway: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर में लगने वाले उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। उत्तर-पूर्व-रेलवे की तरफ से मऊ-अजमेर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मऊ से 27 जनवरी को चलेगी, इसके अलावा अजमेर से 30 जनवरी को संचालित की जाएगी। यह जानकारी एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी है। हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 05105/06 मऊ अजमेर मऊ उर्स स्पेशल ट्रेन मऊ से 27 जनवरी चलेगी। इसके अलावा अजमेर से 30 जनवरी को चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 05105 मऊ अजमेर स्पेशल मऊ से 27 जनवरी की रात 8.30 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन आजमगढ़ बादशाह नगर सुबह 5.43 बजे पहुंचेगी। इसके बाद ऐशबाग सुबह 6.20 बजे पहुंचेगी। इसके बाद सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी। 10 मिनट रूकने के बाद यहां से प्रस्थान करेगी।

ट्रेनों में होंगे 18 से लेकर 24 कोचअजमेर से वापसी में गाड़ी संख्या 05106 अजमेर मऊ स्पेशल 30 जनवरी को सुबह नौ बजे चलेगी। उसी रास्ते से होते हुए कानपुर रात 11:10 बजे, ऐशबाग में रात डेढ़ बजे, बादशाहनगर में रात 1.55 बजे होते हुए दूसरे दिन मऊ सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेनों में 18 से लेकर 24 कोच होंगे। स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी अतिरिक्त स्टाफ लगाया जाएगा। इसके अलावा, अतिरिक्त काउंटर भी लगाए जाएंगे।

End Of Feed