होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kanpur Roadways: कानपुर के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, कई शहरों के लिए जल्द शुरू होगी रिवर्स राजधानी बस सेवा

UP Roadways: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से कई अन्य शहरों के लिए राजधानी एक्सप्रेस बसों का संचालन होगा। इन बसों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यह बसें कम या फिर नान स्टॉपेज वाली होंगी। रोडवेज प्रबंधन 24 फीसदी किराया बढ़ाने के बाद इसका फायदा भी यात्रियों को देने जा रहा है।

Kanpur RoadwaysKanpur RoadwaysKanpur Roadways

कानपुर से कई शहरों के लिए चलेंगी रिवर्स राजधानी बस सेवा

मुख्य बातें
  • कानपुर से कई शहरों के लिए चलेंगी राजधानी एक्सप्रेस बसें
  • जल्द शुरू होगी रिवर्स राजधानी बस सेवा
  • यूपीएसआरटीसी यात्रियों के लिए होली तक शुरू करेगा विशेष सेवा


UP Roadways: कानपुर से रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज प्रबंधन जिला मुख्यालयों को जोड़ने के लिए रिवर्स राजधानी बस सेवा की जल्द शुरुआत करने वाला है। यह बसें कम या फिर नान स्टॉपेज वाली होंगी। इसी बीच, सिग्नेचर सिटी बस स्टैंड पर आठ नई बसों को खड़ी कर वीडियो बनाया गया है। इसको उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की वेबसाइट पर चलाया जाएगा। यूपीएसआरटीसी यात्रियों के लिए होली तक विशेष सेवा शुरू करेगा।

रोडवेज अफसरों के अनुसार, लखनऊ, झांसी, प्रयागराज, आगरा, मेरठ और अलीगढ़ समेत 22 जगहों से राजधानी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत होगी। आरएम लव कुमार के अनुसार, कानपुर इलाके से कई जगहों की बसें निकलेंगी। इनका ऐसा शेड्यूल तैयार किया गया है। जिससे वह सुबह वहां पहुंच जाएं और शाम को वापसी आ जाएं।

किराया बढ़ा तो सुधरी सेहतउधर, 24 फीसदी किराया बढ़ाने के बाद रोडवेज प्रबंधन इसका लाभ यात्रियों को देने जा रहा है। तीन वर्ष बाद बढ़े किराए से यूपी रोडवेज का आर्थिक ढांचा मजबूत होने का दावा है। इस बढ़ोतरी से विभाग की कमाई में रोज 3.0-3.25 करोड़ रुपये बढ़ोतरी होगी। अकेले कानपुर रीजन की आमदनी में रोज 13 लाख रुपये का इजाफा है। प्रबंधन इस इनकम से और नई बसें खरीदेगा। आपको बता दें कि रोडवेज ने 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराये में बढ़ोतरी की है। इसके पीछे कारण यह थी कि तीन वर्ष के अंदर ईंधन और टोल में इजाफा हुआ था। तीन वर्ष से रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ा था। इस कारण से रोडवेज यात्री सुविधाओं के लिए संसाधन या फिर आयु पूरी कर चुकी बसों को रिप्लेस नहीं कर पाया था।

End Of Feed