Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 22 जनवरी से चलेगी गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन, बदले रूट से चलेगी यह ट्रेन

Indian Railway: यूपी से मुंबई जाने वाले यात्रियों की वेटिंग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 22 जनवरी को गोरखपुर से मुंबई वाया कानपुर सेंट्रल स्पेशल होते हुए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन में अभी स्लीपर क्लास में सीटें खाली हैं। ट्रेन में स्लीपर के 22 कोच लगाए जाएंगे।

Indian Railways

22 जनवरी को रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • यूपी से मुंबई जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर
  • 22 जनवरी को रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन
  • विशेष ट्रेन में अभी स्लीपर क्लास में सीटें खाली, लगेंगे कुल 24 कोच

Indian Railway: उत्तर प्रदेश से मुंबई जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुविधा हेतु 05301 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन करने का फैसला लिया है। यह विशेष ट्रेन 22 जनवरी, 2023 को गोरखपुर से बान्द्रा टर्मिनस तक इकहरी यात्रा के लिए चलाई जाएगी। विशेष ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को कोविड से बचाव के नियमों का पालन करना पड़ेगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

रेलवे के अनुसार, विशेष गाड़ी 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 22 जनवरी, 2023 को इकहरी यात्रा के लिए गोरखपुर से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान करेगी। यहां से होते हुए यह ट्रेन खलीलाबाद 09.10 बजे पहुंचेगी। जबकि बस्ती 09.39 बजे पहुंचेगी।

दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर कानपुर पहुंचेगी ट्रेनइसके बाद गोंडा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.35 बजे, कानपुर सेट्रल से 15.05 बजे, कन्नौज से 16.28 बजे, फर्रूखाबाद से 17.37 बजे, कासगंज से 19.20 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि मथुरा से रात 21.35 बजे, अछनेरा से 22.45 बजे, राजस्थान के भरतपुर से 23.37 बजे निकलेगी। अगले कोटा से 02.20 बजे, रतलाम से 06.10 बजे, वडोदरा से 10.10 बजे, सूरत से 12.20 बजे, वापी से 13.42 बजे और बोरीवली से 15.35 बजे छूटेगी। बांद्रा टर्मिनस पर 16.25 बजे यह विशेष ट्रेन पहुंचेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 22, एसएलआरडी के दो कोच समेत कुल 24 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन में अभी स्लीपर क्लास में सीटें खाली हैं।

बदले मार्ग से चलेगी लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेसउधर, रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल स्थित खातीपुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस बदले रूट से चलाई जाएगी। लखनऊ से 24 जनवरी, 2023 को चलने वाली लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर की जगह परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर के रास्ते चलाई जाएगी। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे ने दी है। उधर, भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की गति और ट्रेनों के लोड की रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के तहत प्रयागराज मंडल का गाजियाबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसरांय) के बीच 18 जनवरी को 24 घंटे के अंदर 495 ट्रेनों के गुजरने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited