Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, गोविंदपुरी स्टेशन से जून में बढ़ेगा 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन

Indian Railways: कानपुर के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगले साल से कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन बढ़ जाएगा। इससे यात्रियों को फायदा मिलेगा। यह ट्रेनें बिना कानपुर सेंट्रल पर रुके ही सीधी निकलेंगी।

गोविंदपुरी स्टेशन से जून में बढ़ेगा 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन

मुख्य बातें
  • कानपुर के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, बढ़ेगा ट्रेनों का संचालन
  • कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन से जून में बढ़ेगा 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन
  • डीआरएम मोहित चंद्रा ने अनवरगंज जीएमसी पर सुविधाओं का लिया जायजा

Indian Railways: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में महाकाल एक्सप्रेस के बाद से जून महीने में 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन बढ़ जाएगा। यह ट्रेनें बिना कानपुर सेंट्रल पर रुके ही सीधी निकल जाया करेंगी। इन्हीं तैयारियों को देखने के लिए बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम मोहित चंद्रा ने यहां का दौरा किया। उन्होंने गोविंदपुरी स्टेशन के साथ ही अनवरगंज और जीएमसी पर सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने गोविंदपुरी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को भी देखा। खाने-पीने, के अलावा रोशनी, बैठने की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

जानकारी के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम मोहित चंद्रा ने बुधवार को कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी, अनवरगंज स्टेशन और जीएमसी का दौरा किया। उन्होंने बताया कि, महाकाल एक्सप्रेस के बाद गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से जून से 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन और बढ़ जाएगा। यह ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।

डीआरएम ने अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी जुटाई

डीआरएम मोहित चंद्रा ने स्टेशन पर भोजन, लाइटिंग और यात्रियों के बैठने आदि की व्यवस्थाओं को जांचा। साथ ही कहा कि, यह सुविधाएं और बढ़ाई जाएं। डीआरएम ने डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह से अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि, हर हाल में स्टेशन पर पेयजल और स्टॉल की व्यवस्था हो जानी चाहिए। डीआरएम ने अनवरगंज स्टेशन और जीएमसी का भी दौरा किया। कानपुर सेंट्रल में स्वचालित सीढ़ियों के काम का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए, साथ ही यह काम जल्द पूरा करने को कहा।

End Of Feed