Kanpur: अच्छी खबर! कानपुर में 14 साल बाद 12 लाख लोगों को पीने के लिए मिलेगा गंगाजल

Kanpur Good News: कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। 12 लाख लोगों को 14 साल बाद गंगाजल मिलेगा। 2008 के मई में प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ था। 14 साल से बंद पड़े 30 जोनल पंपिंग स्टेशन चालू हो सकेंगे।

Drinking water kanpur

कानपुर में 14 साल बाद 12 लाख को मिलेगा गंगाजल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर में 14 वर्ष बाद 12 लाख लोगों को मिलेगा गंगाजल
  • 14 साल से बंद 30 जोनल पंपिंग स्टेशन होंगे चालू
  • 15वें वित्त आयोग से 50 करोड़ रुपये का बजट दिया जाएगा

Kanpur News: कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। कानपुर की 12 लाख की आबादी के लिए राहत भरी खबर है। कानपुर बैराज से लोगों को गंगाजल पीने के लिए मुहैया कराया जाएगा। कानपुर जल निगम की लाइनों के गैप भरने के लिए 50 करोड़ रुपये 15वें वित्त आयोग से खर्च किए जाएंगे। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने इसके प्रस्ताव की संस्तुति कर दी है। गौरतलब है कि, जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्युवल मिशन के तहत कानपुर में पानी की पाइप लाइनें बिछाईं थीं। साल 2008-09 की दो फेज की परियोजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ था। 950 करोड़ खर्च होने के बाद भी कानपुर शहर को पानी नहीं मिल पाया था, क्योंकि पाइप लाइनों में कई जगह गैप छोड़ा गया था।

जब गैप को भरने के लिए शासन से रकम की मांग की गई तो सरकार ने रकम देने से साफ इनकार कर दिया था। अब कानपुर नगर निगम ने यह बाधा दूर कर दी है। ऐसे में 14 वर्ष से बंद पड़े 30 जोनल पंपिंग स्टेशन शुरू किए जाएंगे।

30 टंकियां बन गईं शोपीस, पाइप लाइनें ही नहीं पहुंच पाईं

यह लाइनें पूरी तरह जमीन के अंदर धंस गई हैं, ऐसे में जल विभाग को भी इन लाइनों का पता नहीं है। लाइनों में पानी पहुंचने से लाखों की आबादी को राहत मिलेगी। कानपुर शहर में 45 ओवर हेड टैंक बनाए गए हैं, लेकिन 30 वैसे ही शो पीस खड़े हुए हैं। यह या तो पाइप लाइन से नहीं जुड़ पाए हैं, ना ही इन तक पानी पहुंचा है। इसके अलावा ना ही इन पानी की टंकियों तक पाइप लाइनें कैसे बिछाई जाएंगी इसकी कोई योजना बनी है। पिछले साल ही 1500 जगहों पर पाइप लाइनें जवाब दे गईं थीं। यहां तक कि, खुदाई कई बार करनी पड़ी थी।

3 लाख घरों को नहीं मिल सका पानी

आपको बता दें कि, कानपुर शहर में तीन लाख से ज्यादा घरों में आज भी नलों से पानी नहीं पहुंच पाया है। कानपुर में यह काम 2007 में जेएनएनयूआरएस योजना के तहत 850 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ था। इसमें कानपुर ईस्ट और साउथ सर्विस डिस्ट्रिक्ट के तहत 415 करोड़ रुपये से 1030 किलोमीटर वाटर लाइन घरों में पानी कनेक्शन देने के लिए बिछाई गई थी, जबकि 270 करोड़ रुपये की लागत से 76 जोनल पंपिंग स्टेशन (जेडपीएस) बनाए गए थे।

यहां से होगी जलापूर्ति

रकम मिलने के बाद आठ जोनल पंपिंग स्टेशन चालू होंगे। चकेरी-शेखपुर प्योंदी, नौबस्ता पश्चिम, सनिगवां द्वितीय, किदवईनगर साउथ, बसंत विहार, कर्रही-2, बर्रा ईस्ट-2, दबौली, बिनगवां, सनिगवां प्रथम, बर्रा ईस्ट-1, रतनलाल नगर, चकेरी-अटवा, हंसपुरम, गुजैनी कॉलोनी, चकेरी-कल्याणपुर, कल्याणपुर व छेदी सिंह का पुरवा, चकेरी-सुखनीपुर, श्याम नगर सुजातगंज, बर्रा वेस्ट, नौबस्ता पूर्व, कृष्णा नगर, पशुपति नगर, यशोदा नगर पूर्व, दहेली सुजानपुर, दहेली सुजानपुर ऑक्सफोर्ड, चंदारी, यशोदा नगर पश्चिम, तिवारीपुर और सरायमीता की टंकियों से जलापूर्ति होगी। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि, 50 करोड़ की संस्तुति कर महापौर के पास फाइल भी भेज दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited