Kanpur: अच्छी खबर! कानपुर में 14 साल बाद 12 लाख लोगों को पीने के लिए मिलेगा गंगाजल

Kanpur Good News: कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। 12 लाख लोगों को 14 साल बाद गंगाजल मिलेगा। 2008 के मई में प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ था। 14 साल से बंद पड़े 30 जोनल पंपिंग स्टेशन चालू हो सकेंगे।

कानपुर में 14 साल बाद 12 लाख को मिलेगा गंगाजल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कानपुर में 14 वर्ष बाद 12 लाख लोगों को मिलेगा गंगाजल
  • 14 साल से बंद 30 जोनल पंपिंग स्टेशन होंगे चालू
  • 15वें वित्त आयोग से 50 करोड़ रुपये का बजट दिया जाएगा

Kanpur News: कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। कानपुर की 12 लाख की आबादी के लिए राहत भरी खबर है। कानपुर बैराज से लोगों को गंगाजल पीने के लिए मुहैया कराया जाएगा। कानपुर जल निगम की लाइनों के गैप भरने के लिए 50 करोड़ रुपये 15वें वित्त आयोग से खर्च किए जाएंगे। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने इसके प्रस्ताव की संस्तुति कर दी है। गौरतलब है कि, जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्युवल मिशन के तहत कानपुर में पानी की पाइप लाइनें बिछाईं थीं। साल 2008-09 की दो फेज की परियोजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ था। 950 करोड़ खर्च होने के बाद भी कानपुर शहर को पानी नहीं मिल पाया था, क्योंकि पाइप लाइनों में कई जगह गैप छोड़ा गया था।

जब गैप को भरने के लिए शासन से रकम की मांग की गई तो सरकार ने रकम देने से साफ इनकार कर दिया था। अब कानपुर नगर निगम ने यह बाधा दूर कर दी है। ऐसे में 14 वर्ष से बंद पड़े 30 जोनल पंपिंग स्टेशन शुरू किए जाएंगे।

30 टंकियां बन गईं शोपीस, पाइप लाइनें ही नहीं पहुंच पाईं

End Of Feed