Kanpur: अच्छी खबर! दिसंबर तक घाटमपुर प्लांट से मिलने लगेगी बिजली, इन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा फायदा

Kanpur Power Plant: कानपुर के घाटमपुर में नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) द्वारा स्थापित किए जा रहे पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। कोयले से संचालित 1980 मेगावाट के इस प्लांट को तीन चरण में तैयार किया जा रहा है। केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने पावर प्लांट का निरीक्षण किया है।

Kanpur nuppl

1980 मेगावाट का पावर प्लांट तीन चरणों में इस साल दिसंबर तक शुरू हो जाएगा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • दिसंबर तक कानपुर के घाटमपुर प्लांट से मिलने लगेगी बिजली
  • अब यूपी को मिलेगी 75 प्रतिशत की सप्लाई
  • केंद्रीय कोयला सचिव ने किया प्लांट का निरीक्षण

Kanpur Power Plant: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर के सजेती स्थित यमुना तट पर निर्माणाधीन 1980 मेगावाट का पावर प्लांट तीन चरणों में इस साल दिसंबर तक शुरू हो जाएगा। इससे बिजली के उत्पादन की भी शुरुआत हो जाएगी। पहला प्लांट जुलाई, दूसरा अक्टूबर और तीसरे दिसंबर में शुरू हो जाएगा। नेयवेली लिग्नाइट की तरफ से बनाए जा रहे प्लांट का केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने भी जायजा लिया। बताया जा रहा है कि प्लांट की बची हुई जमीन का अधिग्रहण फरवरी माह तक हो जाएगा।

प्लांट का जायजा लेकर आए कोयला सचिव ने जिलाधिकारी विशाख जी के साथ सर्किट हाउस में मीटिंग भी की। कोयला सचिव प्लांट में चल रहे कार्यों से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने प्लांट को लेकर बिंदुवार रिव्यू किया।

फरवरी तक भूमि का अधिग्रहणसर्किट हाउस में केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने अधिग्रहण होने वाली 10 हेक्टेयर जमीन के बारे में जानकारी भी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि उस पर काम किया जा रहा है। फरवरी तक अधिग्रहण कर भूमि दे दी जाएगी। इससे पहले सचिव ने प्लांट में बॉयलर और चिमनी का स्थलीय निरीक्षण भी किया। रेलवे साइडिंग, सीएचपी, एएचपी, एनडीसीटी आदि की प्रगति भी देखी। उन्होंने प्लांट में बन चुके जनरल अस्पताल और सीसीआर बिल्डिंग का भी उद्घटान किया।

प्लांट में 660 मेगावाट की तीन अलग-अलग यूनिटजिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि घाटमपुर पावर प्लांट को लेकर सचिव कोयला मंत्रालय के साथ रिव्यू हुआ है। इस साल दिसंबर तक पूरा पावर प्लांट चालू हो जाएगा। बची हुई जमीन का अधिग्रहण कर उसे फरवरी तक दे दी जाएगी। आपको बता दें कि कानपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर हमीरपुर रोड पर 1980 मेगावाट के ताप पावर प्लांट का निर्माण हो रहा है। प्लांट में 660 मेगावाट की तीन अलग-अलग यूनिट बनाई जा रही हैं। परियोजना की कुल लागत करीब 17237.80 करोड़ रुपये रखी है। पावर प्लांट में न्यूनतम प्रदूषण और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ पर्यावरण को देखते हुए संयंत्र लगेगा। गौरतलब है कि नेयवेली लिग्नाइट कारपोरेशन और यूपी विद्युत उत्पादन निगम के बीच बने संयुक्त उपक्रम को नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड का नाम दिया है। यहां उत्पादन होने वाली करीब 75 फीसदी विद्युत यूपी को सप्लाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited