Kanpur: अच्छी खबर, अब मोतीझील में ले सकेंगे कश्मीर की शिकारा बोट का आनंद, बोट क्लब में अगले हफ्ते से आमजन करेंगे सैर

Kanpur Nagar Nigam : कश्मीर की शिकारा बोट का आनंद आम लोग अब कानपुर की मोतीझील में उठा सकेंगे। नगर आयुक्त ने इस सेवा को शुरू कर दिया है। उन्होंने खुद भी नाव से सैर की। मोतीझील में शिकारा बोट का आनंद लेने के लिए लोगों को शुल्क देना होगा।

कानपुर की मोतीझील में भी उठा सकेंगे शिकारा बोट का लुत्फ

मुख्य बातें
  • अब कानपुर की मोतीझील में भी लोग ले सकेंगे शिकारा बोट का आनंद
  • नगर आयुक्त ने शुरू की सेवा, खुद भी हाईस्पीड बोट का उठाया लुत्फ
  • कश्मीर जैसी फीलिंग लोगों के रोमांच को और बढ़ाएगी

Kanpur Boating: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित मोतीझील में अब शिकारा बोट का भी आनंद लिया जा सकेगा। कश्मीर की शिकारा बोट का आनंद अब कानपुर के आम शहरी कारगिल पार्क मोतीझील में उठा सकेंगे। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने शनिवार को इसकी शुरुआत कर दी है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ही इस सेवा का लोकार्पण किया था। शुरुआत करने के बाद नगर आयुक्त ने हाईस्पीड बोट का लुत्फ भी उठाया। कारगिल पार्क में 10 पैडल, दो शिकारा और एक हाईस्पीड बोट रहेगी। इसमें संगीत का आनंद लेते हुए लोग शिकारा बोट का आनंद उठा सकेंगे। सर्दियों में बिल्कुल कश्मीर जैसी फीलिंग लोगों के रोमांच को और बढ़ाएगी। कानपुर की मोतीझील में कश्मीरी बोट भी लाई गई हैं।

संबंधित खबरें

उद्यान अधिकारी वीके सिंह के अनुसार, कारगिल पार्क मोतझील में इसकी शुरुआत कर दी गई है। कारगिल पार्क में शिकारा, हाईस्पीड और पैडल बोट का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसका मजा लेने के लिए चार्ज चुकाना पड़ेगा। शिकारा बोट के लिए 100 रुपये, पैडल बोट के लिए 70 रुपये और हाईस्पीड बोट के लिए 160 रुपये देने पड़ेंगे।

संबंधित खबरें

शिकारा बोट का आनंद लेने के लिए देना होगा शुल्ककानपुर नगर निगम को तय राशि कांट्रैक्टर द्वारा मिलेगी। नगर निगम ने इसका कांट्रैक्ट निजी कंपनी को दिया है। इसके अलावा, कानपुर के नानाराव पार्क में शनिवार से शुल्क लगना शुरू हो गया है। इसमें मॉर्निंग वॉकर्स को छूट है। उन्हें कोई पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे, वहीं, पार्क में एंट्री के लिए बड़ों को 10 और बच्चों को 5 रुपये का शुल्क देना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed