Kanpur News: यूपी के इस गांव से बीते 140 साल से विदा नहीं हुई है कोई दुल्हन, हर बार इस कारण बैरंग लौटी है बारात

Groom Not Get Bride: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ऐसा गांव है, जहां 140 साल बाद भी दूल्हों को दुल्हन नहीं मिल पाई हैं। इस साल भी यहां से बारात बैरंग लौट गई। आइए जानते हैं यहां ऐसा क्यों होता है।

बीते 140 साल से इस गांव से विदा नहीं हुई है कोई बारात

मुख्य बातें
  1. यहां बीते 140 वर्षों से विदा नहीं हुई कोई दुल्हन
  2. इस साल भी बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गई बारात
  3. अगले साल फिर बारात लेकर आने की चेतवानी दी

Groom Not Get Bride: कानपूर के पास जौनपुर जिले में कई साल से दो गांव से आ रही बारात को इस वर्ष भी बिना दुल्हन के ही खाली हाथ लौटना पड़ा। दो गांवों से हाथी-घोड़े पर सवार होकर आए दूल्हे और बाराती बैंड बाजे की धुन पर थिरकते बारात लेकर पहुंचे थे। लेकिन इस साल भी दूल्हों और बारातियों को मायूसी ही हाथ लगी। हालांकि इस दौरान लौटते समय दोनों गांवों के लोग अगले साल फिर बारात लेकर आने की चेतवानी देकर गए हैं। आपको बता दें कि यहां 140 वर्षों से चली आ रही यह एक परम्परा है। यह परम्परा हर साल कजरी के दिन निभाई जाती है।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, इस साल भी राजेपुर और कजगांव से कई लोग अपने आपको दूल्हा बताकर सैकड़ों लोगों के संग शादी के लिए आए , लेकिन बिना दुल्हन के अगले साल फिर बारात लेकर आने की बात कहते हुए वापस लौट गए ।

संबंधित खबरें

बैंड-बाजे की धुन पर घंटों जमकर थिरके बाराती

संबंधित खबरें
End Of Feed