Hamirpur Lok Sabha Seat, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की डेट, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की तारीख

Hamirpur Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से हमीरपुर की सीट सामान्य श्रेणी की है। वर्तमान में ये सीट भाजपा के पास है। हमीरपुर लोकसभा सीट पर चुनाव कब होंगे, यहां से उम्मीदवार कौन हैं और किस दिन चुनाव का रिजल्ट आएगा, आइए जानते हैं।

Hamirpur Lok sabha seat.

हमीरपुर लोकसभा सीट

Hamirpur Lok Sabha Polling Date: हमीरपुर लोकसभा सीट चित्रकूट धाम मंडल में पड़ने वाली अनारक्षित सीट है। हमीरपुर सीट बेतवा और यमुना नदियों के संगम पर स्थित है। इस लोकसभा सीट पर समाजवाटी पार्टी, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सभी ने जीत का स्वाद चखा हुआ है। हालांकि इस सीट पर सबसे अधिक बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं पिछले दो चुनावों में भाजपा को यहां से जीत मिली है। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में जीत के लिए सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बार हमीरपुर सीट पर भाजपा और सपा दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में इस सीट पर मतदान होंगे। जिसके बाद मतगणना के दिन पता चलेगा कि हमीरपुर सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी या फिर किसी और दल पर जनता अपना भरोसा जताएगी।

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तारीख (Hamirpur Lok Sabha election polling date)

हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में मतदान होंगे। इस सीट पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे। इस दिन वोटर्स अपने मतों का इस्तेमाल करके प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में मतगणना की तारीख (Hamirpur Lok Sabha election result date)

हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतगणना की तारीख 4 जून 2024 है। इस दिन देशभर में मतों की गिनती की जाएगी। हमीरपुर की जनता ने किसे अपना सांसद चुना है, यह 4 जून को पता चल जाएगा।

हमीरपुर के प्रमुख उम्मीदवार (Key Candidates of Hamirpur Lok Sabha seat)

हमीरपुर लोकसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा की सत्ता काबिज है। यहां बीजेपी के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल (Pushpendra Singh Chandel) सांसद हैं। वे लगातार दो बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं और इस बार भाजपा इस सीट से हैट्रिक की तलाश में हैं। इस बार भी भाजपा ने पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने अजेंद्र सिंह राजपूत (Ajendra Singh Rajput) पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। बसपा की ओर से (Nirdosh Dixit) हमीरपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
  • पुष्पेंद्र सिंह चंदेल - भाजपा/NDA
  • अजेंद्र सिंह राजपूत - सपा/INDIA
  • निर्दोष दीक्षित - बहुजन समाज पार्टी
ये भी पढ़ें - कौशांबी सीट, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण

2011 की जनगणना के अनुसार हमीरपुर की जनसंख्या 4 लाख, 54 हजार, 768 है। उस दौरान यहां की औसत साक्षरता दर 88.15 प्रतिशत बताई गई थी। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में 82.79 प्रतिशत आबादी ग्रामीण है और 17.21 प्रतिशत आबादी शहरी है। इस सीट प 22.63 प्रतिशत अनुसूचित जाति की आबादी है, वहीं 8.26 प्रतिशत वोटर मुस्लिम समुदाय से हैं। हमीरपुर लोकसभा सीट पर राजपूत, ब्राह्मण और मल्लाह समुदाय के वोटर्स निर्णायक की भूमिका निभाते हैं।

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव का रिजल्ट:2019

पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को जीत मिली थी। उन्हें 5 लाख, 75 हजार, 122 वोट मिले थे। वहीं बसपा के दिलीप कुमार सिंह को 3 लाख, 26 हजार, 470 वोट हासिल हुए थे। कांग्रेस के प्रीतम सिंह लोधी को 1 लाख, 14 हजार, 534 वोट मिले थे।

विधानसभा की स्थिति

हमीरपुर लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 5 सीटें आती है- हमीरपुर, राठ, महोबा, चरखारी, तिंदवारी। विधानसभा चुनाव 2022 में पांचों सीटों पर भाजपा ने अपनी जीत का परचम लहराया था। हमीरपुर विधानसभा सीट से मनोज प्रजापित विजेता बने थे। उन्हें 105,532 वोट मिले थे। राठ विधानसभा सीट से मनीषा अनुरागी को जीत मिली थी। महोबा सीट से राकेश गोस्वामी को विधायक चुना गया। चरखारी सीट से बृजभूषण राजपूत को जीत मिली। वहीं तिंदवारी विधानसभा सीट से रामकेश निषाद को जनता ने विजयी बनाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited