Hanuman Jayanti से पहले यह VIDEO वायरलः दावा- बजरंगबली की मूर्ति से निकले आंसू, ACP बोले- पवनपुत्र तो खुद संकटमोचक

Hanuman Ji Kanpur Viral Video: छह अप्रैल, 2023 को हनुमान जयंती से एक रोज पहले यह वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर सामने आया है, जिसे लेकर पुलिस की ओर से कहा गया है कि वह इस बात की जांच करेगी कि यह क्लिप कहां से आई।

hanuman ji, lord hanuman, kanpur, hanuman jayanti 2023

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति में आंखों पर आंसू आने के दावे से जुड़ा वीडियो सामने आया है। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Hanuman Ji Kanpur Viral Video: पवनपुत्र हनुमान (Lord Hanuman) भक्तों के बीच संकटमोचक भी माने जाते हैं। कई बार रोते हुए लोग उनके दर पर अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं, मगर भगवान बजरंगबली (Bajrangbali) की आंखों में ही अगर आंसू आ जाएं तब? जी हां, हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) से ठीक एक रोज पहले यानी बुधवार (पांच अप्रैल, 2023) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मारुति नंदन की मूर्ति में आंखों वाले हिस्से से तरल पर्दाथ की धारनुमा कुछ नजर आया। दावा किया गया कि ये भगवान के आंसू थे।

सोशल मीडिया मंच टि्वटर (Twitter) पर बुधवार (पांच अप्रैल, 2023) को मामले से जुड़ा वीडियो सामने आया। 45 सेकेंड्स की इस क्लिप में हनुमान जी की मूर्ति दिखाई दे रही थी और उसमें आंखों से पानीनुमा धार दिख रही थी। इस धार के निशान आंखों से चेहरे और सीने तक जाते नजर आए। हालांकि, यह पानी वहां कैसे आया और असल में वह आंसू थे या कुछ और? यह तो फिलहाल साफ नहीं हो पाया और न ही टाइम्स नाउ नवभारत इसकी कोई पुष्टि करता है।

देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हो गया, जिसके बाद जानकारी पर और लोग भी उस मंदिर में जुट गए। वीडियो इतनी तेजी से फैला कि यह पुलिस प्रशासन तक पहुंच गया। फिर क्या था...पुलिस भी भगवान के कथित आंसू देखने मंदिर पहुंच गई। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर का है। सुबह के वक्त जो भगवान हनुमान की मूर्ति से जुड़ा वायरल हुआ, वह कोयला नगर (Koyla Nagar) इलाके में बजरंगबली के मंदिर का था।

चकेरी के असिस्टेंट कमिश्नर अमरनाथ यादव सूचना के बाद मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। मंदिर में पुलिस वालों ने घुसते ही भगवान के पैर छुए और फिर अपनी ओर से जांच-पड़ताल की। उन्होंने मौके पर मौजूद पत्रकारों को इस बारे में बताया कि वायरल वीडियो में जो दावा किया जा रहा है, वैसा उन्हें कुछ भी नहीं मिला...बजरंगबली तो खुद संकटमोचक हैं। जांच की जाएगी कि वीडियो कहां से आया है। पता लगाएंगे कि किसने अफवाह फैलाने के लिए वीडियो वायरल किया।

(नोटः टाइम्स नाउ नवभारत किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है। हमारा मकसद आपको सिर्फ खबर से रू-ब-रू कराना है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited