Holi 2023: होली पर हवाई सफर ढाई गुना तक महंगा, ट्रेनें फुल, दिल्ली-मुंबई से आने वालों की संख्या ज्यादा
Holi 2023: होली पर हवाई जहाज में सफर करना ढाई गुना तक महंगा हो गया है। सात मार्च को बंगलूरू, दिल्ली और मुंबई से कानपुर आने वाली फ्लाइट का किराया सबसे अधिक महंगा है। होली का त्योहार मनाकर वापस लौटने का टिकट नौ मार्च से महंगा है, सबसे ज्यादा महंगा टिकट 12 मार्च को रविवार को है।
होली पर हवाई सफर हुआ महंगा
- होली पर मुंबई और बंगलूरू से कानपुर आना हुआ महंगा
- हवाई सफर ढाई गुना तक हुआ महंगा
- सबसे ज्यादा महंगा टिकट 12 मार्च को
दरअसल, होली पर हवाई जहाज का किराया ढाई गुना तक ज्यादा चुकाना पड़ रहा है। सात मार्च को बंगलूरू, दिल्ली और मुंबई से आने वाली फ्लाइट का किराया सबसे ज्यादा महंगा है। जबकि होली का त्योहार मनाकर वापस लौटने का टिकट नौ मार्च से महंगा है, सबसे अधिक महंगा टिकट 12 मार्च को रविवार को है।
नौ मार्च को कानपुर आने का टिकट 5639 रुपयेबंगलूरू से कानपुर आने का छह मार्च का किराया 10,744 रुपये है। जबकि सात मार्च का 11678 रुपये किराया है। जबकि त्योहार बाद नौ मार्च को कानपुर आने का टिकट जहां 5639 रुपये है। वहीं, वापसी में नौ मार्च का किराया 6930 रुपये निर्धारित किया गया है। 10 मार्च को 8514 रुपये, 11 को 9807 रुपये और रविवार 12 मार्च को बंगलूरू का टिकट 17,303 रुपये का बुक किया जा रहा है। आम दिनों में एक तरफ का किराया पांच हजार रुपये रहता है। छह मार्च का मुंबई से कानपुर आने का किराया 9512 रुपये है। जबकि सात मार्च को 7307 रुपये तय किया गया है। होली के दिन आठ मार्च को 6258 रुपये का टिकट है।
आम दिनों में एक दिन का किराया साढ़े चार हजारइसके बाद कानपुर से मुंबई के लिए वापसी का नौ मार्च को टिकट 5596 रुपये तय किया गया है। 11 मार्च को 7328 रुपये और 12 मार्च रविवार को 12158 रुपये का टिकट मिलेगा। होली से अलग आम दिनों में एक दिन का किराया साढ़े चार हजार रुपये है। दिल्ली से कानपुर का सात मार्च को हवाई टिकट 4363 रुपये तय किया गया है। आठ और नौ मार्च को 2999 रुपये है, जबकि वापसी पर सबसे ज्यादा 12 मार्च को टिकट 3899 रुपये तय किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 19 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
जम्मू-कश्मीर में मौसम की मार, बर्फबारी का अलर्ट; पढ़ें कहां- कितना रहा तापमान
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
नोएडा में कानून व्यवस्था को मिलेगी और मजबूती, 9-9 नई पुलिस चौकियां और पिंक बूथ बनकर तैयार, जानें कब से होगा संचालन
Ghaziabad: राजनगर एक्सटेंशन में कुत्तों का आतंक बढ़ा, विरोध करने पर डॉग लवर्स ने की मारपीट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited