बस्ती में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की जोरदार टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 5 लोगों की मौत
बस्ती में तेज रफ्तार ट्रक की कार से टक्कर होने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस्ती से अयोध्या की ओर जाते समय ट्रक चालक ने लेन बदलने की कोशिश की। इसी दौरान अयोध्या से बस्ती की ओर जा रही कार से ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए।

फाइल फोटो
UP Accident News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां ट्रक की कार से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है।
लेन बदलने के दौरान हुआ हादसा
मामला नगर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के नेशनल हाईवे का है। बताया जा रहा है कि राजस्थान नंबर (आरजे18जीबी5710) का ट्रक बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक चालक ने लेन बदलने की कोशिश की, तभी अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही कार की उससे जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - Bulandshahr: खेत में पड़ा मिला लावारिस सूटकेस, अंदर निकली युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी
3 लोगों की हालत गंभीर
वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही उन्होंने हादसे में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

मेरठ हत्याकांड से डरा पति, बीवी का प्रेमी से कराया विवाह; 2 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क...

दिल्ली सरकार भव्य रूप से मनाएगी 'हिंदू नव वर्ष', 'फलाहार कार्यक्रम' का भी होगा आयोजन; कैलाश खेर बांधेंगे समां

छोड़ो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार, नई रेल लाइन बचाएगी आपका समय

पटना म्यूजियम में रखे सिलेंडर में जबरदस्त ब्लास्ट, दीवार में आई दरार; शीशे चकनाचूर

राजस्थान के डिप्टी CM बैरवा को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जेल से 3 लोगों को हिरासत में लिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited