14 Expressway UP List: यूपी में कितने एक्सप्रेसवे? गंगा एक्सप्रेसवे सबसे लंबा, इस महीने तक खुल जाएंगे 8 नए मार्ग

UP 14 Expressway List and Details in Hindi : उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। राज्य में आगरा-लखनऊ, यमुना, बुंदेलखंड और पूर्वांचल समेत बड़ी संख्या में एक्सप्रेसवे हैं। आइये जानते हैं कि यूपी में कुल कितने और सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कौन है? पूरी लिस्ट नीचे पढ़ सकते हैं।

How many Expressway in UP List in detail

यूपी में कितने एक्सप्रेस वे

14 Expressway UP List: यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाकर शहरों और अन्य राज्यों के साथ कनेक्टीविटी को बेहतर किया जा रहा है। मौजूदा समय में प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है। उसे कुंभ मेले से पहले लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। राज्य के पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक और बुंदेलखंड तक एक्सप्रेसवे की सौगात मिल चुकी है। इनमें यातायात सुचारू रूप से चालू है। लोग कम समय में अन्य राज्यों और प्रदेश के शहरों के बीच सफर कर रहे हैं। तो आइये जानते हैं और कितने और एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अभी जारी है और कितने बनकर तैयार हैं। इतना ही नहीं इनमें लंबाई के लिहाज से कौन सबसे लंबा है ये भी हम आपको बताने वाले हैं। ये आर्टिकल UP के सभी 14 एक्सप्रेसवे की विस्तृत जानकारी के साथ आपके लिए साझा किया गया है।

ये भी पढ़ें - इस एक्सप्रेसवे पर हैं दूध, आलू और अनाज की चार मंडियां, जानते हैं नाम?

यूपी एक्सप्रेसवे लिस्ट (15 UP Expressway List)

  • यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway)
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway)
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra- Lucknow Expressway)
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi- Meerut Expressway)
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ( Purvanchal Expressway)
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ( Bundelkhand Expressway)
  • गोरखपुर एक्सप्रेसवे ( Gorakhpur Expressway)
  • गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway)
  • लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway)
  • गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे (Ghaziabad-Kanpur Expressway)
  • गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri Expressway)
  • दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Saharanpur-Dehradun Expressway)
  • गाजीपुर बलिया मांझी घाट एक्सप्रेसवे (Ghazipur- Ballia Manjhi Expressway)
  • गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Shamli Expressway)
  • आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Agra-Gwalior Expressway)

ये भी पढ़ें - Upcoming Expressways of India: 2024 में कितने एक्सप्रेसवे बढ़ाएंगे भारत की शान, एक दुनिया का सबसे लंबा मार्ग, समझिये पूरा रोड नेटवर्क

आर्थिक विकास की गति होगी तेज

उत्तर प्रदेश को सड़क नेटवर्क के लिहाज से मजबूत किया जा रहा है। यूपी में बनने वाले सभी एक्सप्रेसवे राज्य के आर्थिक विकास को पहिया लगाएंगे। इनके पास औद्योगिक शहर भी बसाये जा रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। इतना ही नहीं इससे रियल स्टेट सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा। ये सभी प्रोजेक्ट भारत माला परियोजना (Bharat Mala Project) के तहत विकसित किए जा रहे हैं। गौर करें तो राज्य में पहले से ही कई एक्सप्रेसवे संचालित हैं और शेष पर कार्य जारी है जो नियत समय में जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे।

आपको बताते चलें कि यूपी को देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे पाने का गौरव प्राप्त है। यहां कुल 14 एक्सप्रेसवे हैं। इनमें से कई पर यातायात जारी है और कई आने वाले दिनों में बनकर तैयार हो जाएंगे।

आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Agra-Gwalior Expressway)

पश्चिमी यूपी क्षेत्र को राजस्थान और एमपी से कनेक्ट करने के लिए आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सौगात मिली है। इस एक्सप्रेसवे के विकसित होने से तीन राज्यों के मध्य सुगम यातायात के साथ कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही तमाम व्यापार, पर्यटन और उद्योग धंधों को भी बढ़ावा मिलेगा। ह नया एक्सप्रेसवे ताजनगरी आगरा से ग्वालियर के बीच बनाया जाएगा। आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Agra-Gwalior Expressway) की लंबाई 87 किलोमीटर के आसपास है। वर्तमान में आगरा से ग्वालियर के बीच 121 की दूरी तय करने में ढाई से तीन घंटे खर्च हो जाते हैं, लेकिन इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से महज एक घंटे में सफर पूरा होगा। इसको बनाने में 4613 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे 6 लेन हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण बिल्ड ऑपरेटर ट्रांसफर (BOT) के तहत किया जाएगा। एक्सप्रेसवे आगरा के देवरी गांव से शुरू होकर धौलपुर, मुरैना होते हुए पिपरसेवा, उराहना के रास्ते सुसेरा गांव रायरू-झांसी बायपास से होगी। इसके लिए चार जिलों की 505 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। फिलहाल, डीपीआर तैयार कर ली गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2025 से इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

जानकारी विवरण
एक्सप्रेसवे का नाम आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे की लंबाई 87 किमी.
परियोजना की लागत 4613 करोड़
लेन संख्या 6
शुरुआती बिंदु देवरी गांव (आगरा)
अंतिम बिंदु सुरेरा गांव (रायरू-झांसी बायपास (ग्वालियर)
निर्माणकर्ता एजेंसी एनएचएआई

यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway)

उत्तर प्रदेश का यमुना एक्सप्रेस वे राजधानी दिल्ली से आगरा को जोड़ता है। इसे ताज एक्सप्रेसवे भी कहा जाता है। इसके निर्माण से दिल्ली और आगरा के बीच महज ढाई घंटे का सफर तय करना पड़ता है। यमुना एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल के लिए 3 रुपये 25 पैसे, कार, जीप और वैन समेत हल्के वाहनों के लिए 2 रुपये 65 पैसे है, जबकि बस-ट्रक समेत अन्य भारी वाहनों के लिए टोल राशि 8 रुपये 45 पैसे निर्धारित है। हालांकि, 1 अप्रैल से टोल रेट में वृद्धि होनी है। लेकिन अभी इसकी पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं है। लिहाजा, उसकी नई लिस्ट हम अपडेट करेंगे।

यमुना एक्सप्रेसवे की लंबाई165.5 KM
यमुना एक्सप्रेस वे -लेन संख्या6 (8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है)
यमुना एक्सप्रेस वे -शुरुआतपरी चौक (ग्रेटर नोएडा)
यमुना एक्सप्रेस वे -आखिरी कुबेरपुर (आगरा)
यमुना एक्सप्रेस वे - उद्घाटन तिथिअगस्त 2012

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway)

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे ताज एक्सप्रेसवे का एक्सटेंशन है। इससे फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे भी जुडे़गा। एक्सप्रेसवे कि फिजिबलिटी रिपोर्ट अथॉरिटी ने तैयार कर ली है।

एक्सप्रेसवे की लंबाई24.53KM
लेन संख्या6
शुरुआत महामाया फ्लाईओवर (नोएडा)
अंतिमपरी चौक (ग्रेटर नोएडा)
लागत400 करोड़
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra- Lucknow Expressway)

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण से राजधानी लखनऊ और ताजनगरी आगरा के बीच दूरी कम हो गई है। पहले यात्रा में 6 घंटे से अधिक समय लगता था, लेकिन अब साढ़े तीन घंटे में सफर पूरा हो जाता है। यह यमुना एक्सप्रेसवे से भी जुड़ा है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की लंबाई302 KM
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- लेन संख्या6
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- शुरुआत एत्मादपुर मडरा गांव (आगरा)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- आखिरी सरोसा भरोसा गांव, मोहान रोड लखनऊ
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- उद्घाटननवंबर2016
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi- Meerut Expressway)

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे ब्राउन फील्ड और ग्रीन फील्ड का मिश्रण है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग NH-3 के रूप में बनाया गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे96 KM
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे - लेन संख्या6
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- शुरुआत निजामुद्दीन पुल (दिल्ली)
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- आखिरी बिंदुमेरठ बाईपास
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- उद्घाटनमार्च 2021

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ( Purvanchal Expressway)

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण का कार्य साल 2021 में पूरा हुआ था। यह एक्सप्रेसवे यूपी के 9 जिलों को कवर करता है। इन जिलों में गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी और लखनऊ शामिल हैं। पहले गाजीपुर से लखनऊ की यात्रा 15 घंटे में पूरी होती थी, लेकिन इसके निर्माण से महज 10 घंटे में सफर पूरा हो जाता है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे380. 82 KM
पूर्वांचल एक्सप्रेसवेलेन - लेन संख्या6
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- शुरुआतचांद सराय गांव (लखनऊ)
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- आखिरी बिंदुहैदरिया गांव NH-31 गाजीपुर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- उद्घाटननवंबर 2021

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ( Bundelkhand Expressway)

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण UPEIDA ने किया था। इसे अबतक के सबसे कम समय यानी 28 महीने में बनाकर तैयार किया गया था। यह बुंदेलखंड के सात जिले चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता है। यह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से भी जुड़ा है। इस एक्प्रेसवे के किनारे डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण होना है। इसे भारत के पहले सोलर एक्सप्रेसवे के तौर पर विकसित किया जाएगा।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 296.7 KM
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवेलेन - लेन संख्या4 आगे 6 लेन किया जा सकेगा
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- शुरुआतचित्रकूट
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- आखिरी बिंदुइटावा
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- उद्घाटनजुलाई 2022
गोरखपुर एक्सप्रेसवे ( Gorakhpur Expressway)

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 91 फीसदी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके बनने से लखनऊ से गोरखपुर जाने में 4 घंटे से भी कम समय लगेगा। इस एक्‍सप्रेसवे से गोरखपुर से दिल्‍ली और आगरा जाना भी आसान हो जाएगा। यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ से होकर गुजरेगा।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे91 KM
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- लेन संख्या4
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- शुरुआत जैतपुर गोरखपुर
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- आखिरी बिंदुसलारपुर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- पूरा होने की तारीखजल्द हो सकता है उद्घाटन
गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway)

गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से मेरठ से प्रयागराज महज 8 घंटे में पहुंच जाएंगे। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकें। इसके अलावा बीच-बीच में भी टोल प्लाजा होंगे, ताकि बीच में कहीं एक्सप्रेसवे पर चढ़ने वाली गाड़ियों से टोल लिया जा सके। ऐसे कुल 12 रैम्प टोल प्लाजा बनेंगे। इसके अलावा शाहजहांपुर के पास एयरस्ट्रीप भी बनाई जाएगी ताकि आपातकालीन परिस्थिति में हेलिकॉप्टर या प्लेन उतारा जा सके। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ-बुलंदशहर (एनएच 334) पर बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज में (एनएच 19) पर जूडापुर दादू गांव के समीप पर समाप्त होगा। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ के बाद ये हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होता हुआ प्रयागराज तक जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण भी 12 चरणों में ही किया जा रहा है। इसका करीब 500 किलोमीटर तक का कार्य पूरा कर लिया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे पर अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटा तय की गई है। इस पर मेरठ और प्रयागराज में मुख्य टोल प्लाजा होंगे, जबकि 12 अतरिक्त रैमंप टोल प्लाजा वाहनों से शुल्क वसूलेंगे।

इसे भी पढ़ें -UP Expressway: योगी सरकार में बढ़ी विकास की रफ्तार, UP में बिछाया एक्सप्रेसवे का जाल, जानिए कितने बेमिसाल हैं ये सड़क मार्ग

गंगा एक्सप्रेसवे594 KM
गंगा एक्सप्रेसवे -लेन संख्या6 (8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है)
गंगा एक्सप्रेसवे -शुरुआतमेरठ
गंगा एक्सप्रेसवे -आखिरी बिंदु प्रयागराज
गंगा एक्सप्रेसवे -कार्य पूरा होने की तारीखअप्रैल 2024
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway)

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे NHIA द्वारा शुरू की गई परियोजना है। एक्सप्रेसवे का अभी निर्माण कार्य जारी है। इस एक्सप्रेसवे की मदद से यात्री लखनऊ से कानपुर की दूरी 45-50 मिनट में तय कर सकते हैं। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में NHAI 4700 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे62.67 KM
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे- लेन संख्या6 (8 तक विस्तार)
लखनऊ कानपुरएक्सप्रेसवे - शुरुआतशहीद पथ (लखनऊ)
लखनऊ कानपुरएक्सप्रेसवे - आखिरी बिंदुकानपुर
लखनऊ कानपुरएक्सप्रेसवे - कार्य पूरा होने का समयदिसंबर 2025

गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे (Ghaziabad-Kanpur Expressway)

गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे परियोजना गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर और उन्नाव आदि शहरों को जोड़ेगी। इसके निर्माण पर लगभग 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस कॉरिडोर के बनने के बाद गाजियाबाद से कानपुर की दूरी केवल 5 घंटे 40 मिनट में तय हो जाएगी। NHAI इस प्रोजेक्ट के लिए 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान बना चुकी है।

गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे380 KM
गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे -लेन संख्या4
गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे- शुरुआत गाजियाबाद
गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे- आखिरी बिंदुउन्नाव
गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे- कार्य पूरा होने का समयदिसंबर 2025

गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri Expressway)

गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में 84. 3 किमी, बिहार में 416.2 किमी और पश्चिम बंगाल में 18.97 किमी किमी की दूरी तय करता है। इसके निर्माण से इन राज्यों के बीच पड़ने वाले बड़ी सख्या में लोगों को सहूलियत मिलेगी।

गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे लंबाई520 KM
गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे- लेन संख्या6
गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे- शुरुआत जगदीशपुर (गोरखपुर)
गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे- आखिरी बिंदुसिलीगुड़ी
गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे- निर्माण कार्य पूरा होने का समय2025

दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Saharanpur-Dehradun Expressway)

इसका मुख्य मार्ग दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून स्थानों को जोड़ता है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे मार्ग मानचित्र उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश और बागपत , बड़ौत, शामली और सहारनपुर सहित कई शहरों को जोड़ता है। दिल्ली और देहरादून को जोड़ने के लिए चार अलग-अलग मार्ग एक साथ जोड़े गए। इसे 120 किमी प्रतिघंटा वाहन चलाने के लिहाज से विकसित किया जा रहा है। एनएचआईए इस प्रोजेक्ट के 13 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे की लंबाई210 KM
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे - लेन संख्या6
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे - शुरुआतअक्षरधाम (दिल्ली)
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे - आखिरी बिंदु देहरादून
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे - निर्माण कार्य पूरा होने का समयमई 2025 तक

गाजीपुर बलिया मांझी घाट एक्सप्रेसवे (Ghazipur- Ballia Manjhi Expressway)

प्रोजेक्ट कारिडोर की कुल लंबाई 134.300 किमी है। गाजीपुर से मांझी रिविलगंज बाईपास तक इसकी दूरी 117 किमी है। इसे तीन फेज में बांटकर कार्य होगा।

गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Shamli Expressway)

यूपी के गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी को पश्चिमी यूपी से जोड़ेगा। यह 700 किमी की दूरी तय करते हुए 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited