Kanpur Couple Suicide: बर्थ डे पार्टी में जाने को लेकर कानपुर में दंपति में हुआ विवाद, दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
Kanpur Couple Suicide: कानपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जन्मदिन की पार्टी में जाने को लेकर दंपति के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद पत्नी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पति ने भी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कानपुर में बर्थ डे पार्टी में जाने को लेकर दंपति में हुआ विवाद
- कानपुर में झगड़े के बाद दंपति ने की आत्महत्या
- दंपति की भी मौत के बाद अनाथ हुए तीन बच्चे
- जन्मदिन की पार्टी में जाने को लेकर हुआ था दंपति के बीच विवाद
जानकारी के अनुसार, कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके के मालाव गांव में हुई। पूरा मामला पत्नी के जन्मदिन में जाने से जुड़ा हुआ है। मामूली बात को लेकर पति-पत्नी का मंधना स्टेशन पर ही विवाद हुआ। इसके बाद महिला ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इसके बाद पति ने भी जान दे दी।
बड़ी बेटी के साथ जन्मदिन पार्टी में गई थी अमृताचौबेपुर थाना इलाके के मालौ गांव के रहने वाला राजकिशोर पासवान (46) राजमिस्त्री का काम करता था। जबकि पत्नी अमृता (37) ब्लू वर्ल्ड चौबेपुर में रसोइया का कार्य करती थी। परिवार में एक बेटा दो बेटियां हैं। चचेरे भाई हरिकिशोर के अनुसार, अमृता और राजकिशोर दोनों छुट्टी के बाद एक साथ मंधना स्टेशन पर आते थे और फिर रामा अस्पताल के पास से टेंपो से घर आते थे। जानकारी के मुताबिक अमृता ने मंगलवार शाम को अपनी बड़ी बेटी को ब्लू वर्ल्ड बुलाया और इसके बाद वह ब्लू वर्ल्ड से सीधे अपनी एक सहकर्मी के घर बच्चे की जन्मदिन पार्टी में चली गई थी।
मंधना स्टेशन पर दंपति के बीच जमकर हुआ विवादयहां वह रात में रुक गई, सुबह अमृता घर लौटने के बजाय सीधे ब्लू वर्ल्ड काम पर पहुंच गई और बेटी को घर भेज दिया। इसके बाद बुधवार को मंधना स्टेशन पर अमृता और राजकिशोर मिले। यहां दोनों के बीच बर्थ पार्टी में जाने को लेकर विवाद हो गया। काफी देर तक दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद पत्नी अमृता ने गुस्से में स्टेशन से गुजर रही ट्रेन के आगे कूद गई। उसे बचाने के लिए राजकिशोर दौड़ा, लेकिन सफल नहीं हुआ। उसने भी जान दे दी। रात भर माता-पिता घर नहीं आए तो बच्चों ने उनकी तलाश शुरू की तो पता चला कि मंधना स्टेशन के पास दोनों ने जान दे दी। इसके बाद परिवार और बच्चों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच शुरू की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
Ghaziabada में बड़ा हादसा, वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited