'आत्मा को महसूस करना चाहता हूं', जब करौली सरकार को चैलेंज दे कहने लगे थे डॉक्टर- दिखाइए चमत्कार; जानें- फिर क्या हुआ?

Karauli Sarkar Latest News in Hindi: दरअसल, नोएडा के डॉक्टर ने कानपुर के करौली सरकार वाले बाबा पर आरोप लगाया कि लव-कुश आश्रम में उन्होंने उनकी अपने बाउंसर्स से पिटाई कराई। यह मामला करीब एक महीने पुराना है, जिसमें पीड़ित पक्ष की ओर से अब शिकायत दी गई और मारपीट के आरोप में कमिश्नर के आदेश के बाद एफआईआर भी हुई है।

Karauli Sarkar Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश के कानपुर में झाड़-फूंक करने वाले जिस बाबा (करौली सरकार) पर नोएडा के डॉक्टर ने पिटाई कराने का आरोप लगाया है, उन्होंने दरबार में करौली सरकार को चमत्कार दिखाने का चैलेंज दे दिया था। मामले से जुड़ा वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर सामने आया है, जिसमें दोनों की पूरी बातचीत नजर आई। डॉक्टर ने अपना परिचय देते हुए कहा था, "मेरे घर में क्लेश रहता है। मुझे कई लोगों ने आपके पास आने की सलाह दी, इसलिए आपका चमत्कार देखने के लिए आया हूं।"

करौली सरकार वाले बाबा ने जवाब में कहा, "यहां चमत्कार तो होता नहीं है। जो होता है, सब नियम से होता है।" डॉक्टर ने आगे पूछा- कुछ मित्रों और भाई ने बताया कि तुम्हारे अंदर कोई मौलाना या आत्मा तो नहीं घुस गई है। मैं पेशे से डॉक्टर हूं...इसलिए मैंने उनसे कहा कि जाकर देखूंगा कि क्या है मामला...मैं देखना चाहता हूं कि आत्मा कैसे निकलती है, मैं उसे महसूस करना चाहता हूं। आपका प्रोग्राम भी लाइव चल रहा है।

बाबा ने इसके बाद टोका, "क्या देखना चाहते हो...चैलेंज कर रहे हो?" डॉक्टर ने दो टूक कहा, "दिखाइए चमत्कार, जो आप दिखाते हैं...दरबार में सबको दिखाते हैं कि आपने आत्मा और मौलाना निकलती है।" करौली सरकार ने इसके बाद कहा- उनसे पूछ लो, जिनकी निकली है। दरअसल, नोएडा के डॉक्टर ने कानपुर के करौली सरकार वाले बाबा पर आरोप लगाया कि लव-कुश आश्रम में उन्होंने उनकी अपने बाउंसर्स से पिटाई कराई। यह मामला करीब एक महीने पुराना है, जिसमें पीड़ित पक्ष की ओर से अब शिकायत दी गई और मारपीट के आरोप में कमिश्नर के आदेश के बाद एफआईआर भी हुई है।

नया वीडियो आया सामने, डॉक्टर को दिया गया धक्का!वैसे, इस मामले में बुधवार (22 मार्च, 2023) को एक नया वीडियो भी सामने आया। हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज पर दिखाई गई फुटेज में डॉक्टर को बाबा के कुछ सेवादार और लोग धक्का देकर बाहर निकालते हुए दिखे। इस बीच, पीछे से करौली सरकार के दुत्कारने की आवाज आई। वह यह बात कहते सुनाई दिए, "इस पागल को बाहर निकालो...।" हालांकि, इस वीडियो की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही टाइम्स नाउ नवभारत इसकी सत्यता पर कोई दावा करता है।

"यहां पागल आते रहते हैं, वो भी उन्हीं में से एक"पूरे मसले पर जब करौली सरकार ने हिंदी चैनल ने सवाल किए तो उन्होंने दावा किया था, "हमारे दरबार में कई पागल आते हैं। ऐसे ही पागलों में वह शख्स भी था, जो अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था। यह सिर्फ और सिर्फ सनातन को बदनाम करने की साजिश है, जो कि ड्रग माफिया की ओर से रची गई है। वैसे, अगर किसी प्रकार की जांच होती है तब मैं उसमें सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"

पीड़ित के पिता बोले- हम डर गए थे, इसलिए...डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी के पिता डॉ.वीरेंद्र चौधरी ने बताया- मैं बेटे के साथ उस दौरान करौली सरकार धाम में था। हमारे बेटे ने पर्ची कटाने के बाद बाबा से सवाल दागा था था कि वह अपना चमत्कार दिखाएं, मगर वह वो तो दिखा नहीं पाए और उसे बाद में पिटवा दिया। हम लोग वहां डर गए थे, मगर हमारे रिश्तेदारों ने कहा कि यह बाबा और लोगों को परेशान करेगा, इसलिए हमने एक महीने बाद शिकायत की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited