'आत्मा को महसूस करना चाहता हूं', जब करौली सरकार को चैलेंज दे कहने लगे थे डॉक्टर- दिखाइए चमत्कार; जानें- फिर क्या हुआ?

Karauli Sarkar Latest News in Hindi: दरअसल, नोएडा के डॉक्टर ने कानपुर के करौली सरकार वाले बाबा पर आरोप लगाया कि लव-कुश आश्रम में उन्होंने उनकी अपने बाउंसर्स से पिटाई कराई। यह मामला करीब एक महीने पुराना है, जिसमें पीड़ित पक्ष की ओर से अब शिकायत दी गई और मारपीट के आरोप में कमिश्नर के आदेश के बाद एफआईआर भी हुई है।

Karauli Sarkar Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश के कानपुर में झाड़-फूंक करने वाले जिस बाबा (करौली सरकार) पर नोएडा के डॉक्टर ने पिटाई कराने का आरोप लगाया है, उन्होंने दरबार में करौली सरकार को चमत्कार दिखाने का चैलेंज दे दिया था। मामले से जुड़ा वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर सामने आया है, जिसमें दोनों की पूरी बातचीत नजर आई। डॉक्टर ने अपना परिचय देते हुए कहा था, "मेरे घर में क्लेश रहता है। मुझे कई लोगों ने आपके पास आने की सलाह दी, इसलिए आपका चमत्कार देखने के लिए आया हूं।"

करौली सरकार वाले बाबा ने जवाब में कहा, "यहां चमत्कार तो होता नहीं है। जो होता है, सब नियम से होता है।" डॉक्टर ने आगे पूछा- कुछ मित्रों और भाई ने बताया कि तुम्हारे अंदर कोई मौलाना या आत्मा तो नहीं घुस गई है। मैं पेशे से डॉक्टर हूं...इसलिए मैंने उनसे कहा कि जाकर देखूंगा कि क्या है मामला...मैं देखना चाहता हूं कि आत्मा कैसे निकलती है, मैं उसे महसूस करना चाहता हूं। आपका प्रोग्राम भी लाइव चल रहा है।

बाबा ने इसके बाद टोका, "क्या देखना चाहते हो...चैलेंज कर रहे हो?" डॉक्टर ने दो टूक कहा, "दिखाइए चमत्कार, जो आप दिखाते हैं...दरबार में सबको दिखाते हैं कि आपने आत्मा और मौलाना निकलती है।" करौली सरकार ने इसके बाद कहा- उनसे पूछ लो, जिनकी निकली है। दरअसल, नोएडा के डॉक्टर ने कानपुर के करौली सरकार वाले बाबा पर आरोप लगाया कि लव-कुश आश्रम में उन्होंने उनकी अपने बाउंसर्स से पिटाई कराई। यह मामला करीब एक महीने पुराना है, जिसमें पीड़ित पक्ष की ओर से अब शिकायत दी गई और मारपीट के आरोप में कमिश्नर के आदेश के बाद एफआईआर भी हुई है।

End Of Feed