IIT Kanpur On Covid Wave: आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर का दावा- कोरोना के नए वेरिएंट से सिर्फ दो फीसदी खतरा

IIT Kanpur On Covid Wave: चीन में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच राहत भरी खबर है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का दावा है कि भारत के लोगों को कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 से घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि यूपी में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

IIT Kanpur के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल

मुख्य बातें
  • चीन में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच राहत भरी खबर
  • प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का कहना, डरने की जरूरत नहीं
  • भारत के लोगों को कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 से घबराने की जरूरत नहीं

IIT Kanpur On Covid Wave: कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 ने चीन में हाहाकार मचा रखा है। इसको लेकर भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। यूपी में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी पुलिस कर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अब सभी कोरोना पॉजिटिव रोगियों के सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच की जाएगी। दूसरी ओर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का दावा है कि भारत के लोगों को कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 से घबराने की जरूरत नहीं है।

संबंधित खबरें

कोरोना का यह नया वेरिएंट सिर्फ उन लोगों को चपेट में ले सकता है, जिनकी इम्यूनिटी वैक्सीन के कारण बनी हो। यहां वैक्सीन से इम्यूनिटी जनरेट करने वाले दो प्रतिशत लोग ही हैं। बाकी सब लोगों की नेचुरल इम्यूनिटी बनी है, इसलिए उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है।

संबंधित खबरें

भारत में 98 प्रतिशत से अधिक लोगों में नेचुरल इम्यूनिटी विकसित हुई

संबंधित खबरें
End Of Feed