IIT खड़गपुर में सुसाइड! हॉस्टल में मिला इंजीनियरिंग के छात्र का शव; पुलिस ने शुरू की जांच

आईआईटी खड़गपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। संस्थान के एक छात्र, शॉन मलिक, को उसके माता-पिता ने रविवार को उनके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया। मलिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष का छात्र था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है-

सांकेतिक फोटो

IIT-Kharagpur: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर का एक विद्यार्थी छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। संस्थान के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के विद्यार्थी शॉन मलिक को उसके माता-पिता ने रविवार को कमरे के अंदर फंदे से लटका पाया। मलिक के माता-पिता उससे मिलने आए थे।

घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगा

अधिकारी ने बताया कि बार-बार बुलाने पर भी जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसके माता-पिता और संस्थान के कर्मचारियों ने छात्रावास के कमरे का दरवाजा खुलवाया। उन्होंने बताया कि संस्थान छात्र के मौत की आंतरिक जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगा।

End Of Feed