कानपुर में कपड़ा व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, लेटर पर अल्लाह हु अकबर लिखकर मांगी थी फिरौती

कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर में रहने वाले सूरत के कपड़ा व्यापारी संजय कनोडिया के नाबालिग बेटे कुशाग्र कनोडिया की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। अपहरणकर्ताओं ने अल्लाह हु अकबर के नाम से फिरौती मांगी थी।

कपड़ा व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या

कानपुर: अल्लाह हु अकबर के नाम से फिरौती का पत्र मिलने के बाद कानपुर कमिश्नर समेत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर में रहने वाले सूरत के कपड़ा व्यापारी संजय कनोडिया के नाबालिग बेटे कुशाग्र कनोडिया जो की हाई स्कूल के छात्र था। उसका अपहरण हो गया था। अब खबर आ रही है कि अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला टीचर के बॉयफ्रेंड ने अपहृत छात्र की हत्या की। पुलिस ने छात्र का शव फजलगंज थाना अंतर्गत ओमपुरवा से बरामद किया। हत्यारे ने अपने ही घर में शव को छुपा फिरौती की साजिश रची थी।

वह घर से शाम 4 बजे स्वरूप नगर कोचिंग पढ़ने गया था। नाबालिग छात्र देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। घर परिजनों ने फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आ रहा था। जिसके बाद परिजनों ने रायपुरवा थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके बाद रहस्मयी ढंग से फिरौती का पत्र पहुंचा। फिरौती का पत्र देखकर घरवालों में हड़कंप मच गया। रायपुरवा पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

दरअसल कानपुर पुलिस में देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब सूरत में रहने वाले कपड़ा व्यापारी के नाबालिग बेटे शाम को 4 बजे स्वरूप नगर कोचिंग पढ़ने जाने के बाद से लापता हो गया जब देर शाम तक बेटा घर नही पहुचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन उसका नंबर बंद पाया गया। काफी देर होने के बाद परिजनों ने रायपुरवा थाना में इसकी सूचना दी जिसके थोड़ी देर बाद अपार्टमेंट के गार्ड द्वारा फिरौती के लेटर आने की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया। फिरौती का लेटर मिलने की बात सामने आने पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के दोनों ज्वाइंट कमिश्नर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

End Of Feed