IT Raid: बंशीधर टोबैको टैक्स चोरी मामले में IT की बड़ी रेड, 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की गाड़ियां बरामद
IT Raid: बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आईटी विभाग की टीम ने कंपनी और इसके लोगों से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कई करोड़ों की गाड़ियां बरामद की गई है।
कानपुर में आईटी की रेड जारी
IT Raid: कानपुर में आयकर विभाग बड़े स्तर पर छापेमारी कर रहा है। इस छापेमारी के दौरान बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड और इससे संबंधित लोगों के ठिकानों पर कई सबूत मिले हैं। जानकारी के अनुसार, आईटी की छापेमारी अभी भी जारी है। बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर 100 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है, जिसके चलते गुरुवार की सुबह आईटी विभाग की टीम ने छापेमारी की शुरुआत की थी। इस दौरान मिल रहे दस्तावेजों से आईटी विभाग की जांच बढ़ती जा रही है।
बंशीधर टोबैको के 20 ठिकानों पर हुई छापेमारी
टैक्स चोरी के मामले में आईटी विभाग ने बंशीधर टोबैको के करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो दिन की इस छापेमारी के दौरान विभाग ने 4 करोड़ रुपये की नकदी और लग्जरी कारें बरामद की है। बता दें कि इन लग्जरी कारों में मैक्लॉरेन, लेम्बोर्गिनी, फरारी, रोल्स रॉयस जैसी गाड़ियां शामिल है। हालांकि इन गाड़ियों की खरीदारी कैसे की गई है ये अभी साफ है।
कानपुर से दिल्ली तक छापेमारी
बंशीधर टोबैको टैक्स चोरी के मामले में आईटी विभाग की टीम ने कानपुर ही नहीं दिल्ली में स्थित ऑफिस और बंगले तक छापेमारी की है। इस दौरान आईटी विभाग को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। टैक्स चोरी के इस मामले में आईटी की टीम कानपुर, दिल्ली के ऑफिस के साथ घरों और एक्सपोर्ट कारोबार से संबंधित कागजों की भी जांच कर रही है। इस छापेमारी में आईटी टीम ने कानपुर में अवैध रूप से या टैक्स चोरी करके अर्जित की गई संपत्ति को रिकवर किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का टर्नओवर केवल 20 से 25 करोड़ रुपये का दिखाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये टर्नओवर 100 से 150 करोड़ रुपये आसपास है। टैक्स चोरी और हेराफेरी से बनाई गई इस संपत्ति पर आईटी विभाग का शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited