Kanpur: भारत और स्कॉटलैंड मिलकर साफ करेंगे देश की नदियां, जेम्स हटन इंस्टीटयूट के साथ आईआईटी करेगा नए प्रयोग
Kanpur Rivers News : अब नदियों को साफ करने के लिए भारत और स्कॉटलैंड के विशेषज्ञ मिलकर काम करेंगे। आईआईटी के सेंटर फॉर रिवर बेसिन मैनेजमेंट एंड स्टडीज (सी- गंगा) के वैज्ञानिक स्कॉटलैंड के विशेषज्ञों की मदद से नदियों के संरक्षण की परियोजनाओं में आने वाली चुनौतियों का समाधान तलाशेंगे।
भारत-स्कॉटलैंड मिलकर साफ करेंगे नदियां
- भारत और स्कॉटलैंड के विशेषज्ञ मिलकर साफ करेंगे नदियां
- आईआईटी नदी संरक्षण के लिए करेगा नया प्रयोग
- गंगा और क्लाइड पर्यावरण एवं आर्थिक भागीदारी फोरम का गठन
कार्यशाला में तय किया गया कि सी-गंगा के वैज्ञानिक स्काटलैंड के विशेषज्ञों की मदद से नदियों के संरक्षण की परियोजनाओं में आने वाली चुनौतियों का समाधान करेंगे। स्काटलैंड की क्लाइड और देश में गंगा नदी के संरक्षण और अविरलता को बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञों ने चर्चा की।
गंगा की सफाई पर 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च सी-गंगा के संस्थापक प्रो. विनोद तारे के अनुसार, दोनों देशों के ज्ञान और प्रौद्योगिकी की साझेदारी से नदी संरक्षण की दिशा में चुनौतियों का सामना करने में सहायता मिलेगी। आईआईटी नदी संरक्षण के लिए स्कॉटलैंड के जेम्स हटन इंस्टीटयूट के साथ मिलकर नए प्रयोग करेगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2014 से गंगा की सफाई पर 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। इसमें उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा धनराशि आवंटित की गई है। स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन ने राष्ट्रीय गंगा परिषद को इस संबंध में सूचना दी है।
4,205.41 करोड़ रुपये यूपी को जारी किए विवरण के मुताबिक, केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2014-15 से 31 अक्टूबर, 2022 तक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) को कुल 13,709.72 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उस राशि का ज्यादातर 13,046.81 करोड़ रुपये राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा खर्च किया गया है। इसमें से 4,205.41 करोड़ रुपये यूपी को जारी किए गए, जो राज्यों में सबसे ज्यादा है। गंगा की 2,525 किलोमीटर लंबाई का करीब 1,100 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में पड़ती है। जून 2014 में केंद्र सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये के कुल बजटीय परिव्यय के साथ नमामि गंगे कार्यक्रम शुरू किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; 3 की मौत
सपने में आते हैं तानसेन! जन्मस्थली पर अवैध अतिक्रमण; व्यापम घोटाले के मुखबिर को सता रहा ये डर
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
सप्तपुरियों में से एक काशी का नाम वाराणसी कैसे पड़ा, जानें महाभारत काल से अब तक का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited