Kanpur: सोलर एनर्जी से जगमगाएगा कानपुर का सेंट्रल रेलवे स्टेशन, लाखों रुपये का बिजली का खर्चा होगा कम

Kanpur Solar Energy Plant: कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर सोलर एनर्जी प्लांट की क्षमता और बढ़ाई जाएगी। रेलवे 200 मेगावाट का सोलर प्लांट कानपुर में लगाने की तैयारी कर रहा है। यह प्लांट नार्थ ग्रिड से कनेक्ट किया जाएगा। मेगा सोलर पावर प्लांट लगने के बाद सालाना लाखों रुपये का बिजली का खर्चा भी कम कर सकेंगे।

Kanpur Central Railway Station

कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर लगेगा 200 मेगावाट का सोलर प्लांट

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर में लगेगा 200 मेगावाट का सोलर प्लांट
  • सेंट्रल स्टेशन पर सोलर एनर्जी प्लांट की बढ़ेगी क्षमता
  • सोलर पावर प्लांट लगने से रेलवे को होगा फायदा

Kanpur Solar Energy Plant: उत्तर प्रदेश का कानपुर सेंट्रल स्टेशन जल्द ही सोलर एनर्जी से जगमगाएगा। कुछ ही महीनों में कानपुर में अपनी खाली पड़ी जमीनों पर रेलवे 200 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाएगा। अधिकारियों का कहना है कि एनसीआर रीजन में 500 मेगावाट क्षमता के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट लगाने को बजट में शामिल किया गया है। 200 मेगावाट का सोलर प्लांट कानपुर में लगाने की तैयारी की जा रही है। यह प्लांट नार्थ ग्रिड से कनेक्ट होगा। इससे रेलवे में इस्तेमाल के अलावा बची बिजली ग्रिड को दी जा सकेगी।

प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह के अनुसार, मौजूदा समय में कानपुर में सिर्फ सेंट्रल स्टेशन की बिल्डिंग में बिजली उत्पादन के लिए दो सोलर एनर्जी प्लांट लगे हुए है। इसमें एक सोलर प्लांट 305 किलोवॉट, जबकि दूसरा सोलर प्लांट 100 किलो वाट का लगा है।

लाखों रुपये का बिजली का खर्चा भी कम कर सकेगा रेलवेऐसे में टोटल 405 किलोवॉट के सोलर प्लांट में अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 312557 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ। इससे भारतीय रेलवे को 1147776 लाख रुपये की बचत हुई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट से पैदा की जाने वाली बिजली को रेलवे सेंट्रल स्टेशन, कार्यालयों समेत विभिन्न स्टेशनों पर ग्रिड के जरिए सप्लाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि मेगा सोलर पावर प्लांट लगने के बाद सालाना लाखों रुपये का बिजली का खर्चा भी कम कर सकेंगे।

कानपुर में 200 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगेगाएनसीआर सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर एनसीआर रीजन में 500 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगेगा। कानपुर में करीब 200 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगेगा। यहां 100 और 50-50 मेगावाट के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। मौजूदा समय में कानपुर में 405 किलोवाट के दो सोलर प्लांट लगे हैं। बीते 10 माह में सोलर प्लांट से 312557 लाख यूनिट बिजली पैदा हुई। इससे रेलवे को 1147776 लाख रुपए की बचत हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited