Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 16 और 23 को रद्द रहेगी कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, जानिए क्या है वजह

Indian Railway: एक तरफ तो कोहरे के कारण रेल संचालन प्रभावित हो रहा है। दूसरी ओर रेलवे विकास कार्यों में जुटा है। ऐसे में यात्रियों की मुसीबत बढ़ी हुई है। रोजाना ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। कभी ट्रेनें रद्द की जा रही हैं, तो कभी देरी से चल रही हैं। ऐसे में कानपुर से अमृतसर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। अब अंबाला में रेलवे के रिमॉडलिंग के कार्य के चलते कानपुर-अमृतसर सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन रद्द किया गया है।

kanpur indian railway

कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस रहेगी रद्द

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कोहरे ने लगाई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक
  • अंबाला के साहनेवाल स्टेशन पर रिमॉडलिंग के काम के चलते ट्रेनें रद्द
  • अमृतसर-कानपुर सुपरफास्ट गाड़ी 17 और 24 जनवरी को रहेगी रद्द

Amritsar-Kanpur Super Fast: एक तरफ कोहरा तो दूसरी ओर रेल विकास कार्यों से संचालन पर असर पड़ा है। अगले 35 दिन के लिए ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा। मुरादाबाद मंडल में चलने वाली बरेली-दिल्ली समेत तीन जोड़ी ट्रेनें एक मार्च तक रद्द रहेंगी। इसके साथ ही अंबाला के साहनेवाल में यार्ड रिमाडलिंग के चलते पंजाब रूट की चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। रिमॉडलिंग का कार्य 16 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगा। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा है। जबकि कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट करके चलाया जाएगा। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा करने से पहले यात्री इस खबर को पढ़ लें, उसके बाद ही यात्रा करने का प्लान बनाएं।

कोहरे के चलते रेलवे ने मुरादाबाद रूट की तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रोक दिया। यह ट्रेनें अगले एक मार्च तक रद्द की गई है। इससके अलावा, अंबाला के साहनेवल स्टेशन पर रिमॉडलिंग का कार्य 16 जनवरी से शुरू होगा। इसकी वजह से रेलवे ने हमसफर क्लोन, कर्मभूमि सुपरफास्ट, अमृतसर-कानपुर सुपर फास्ट और हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस को निरस्त किया है।

ये गाड़ियां रहेंगी रद्दजानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 22445 कानपुर-अमृतसर 16 और 23 जनवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 22446 अमृतसर-कानपुर 17 और 24 जनवरी को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन को 15, 17, 20, 22 और 24 जनवरी को रद्द करने का फैसला लिया गया है। 04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन 15, 18, 20, 22 और 25 जनवरी निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 04653 कर्मभूमि एक्सप्रेस हमसफर 20 जनवरी को कैंसिल की गई है। ट्रेन संख्या 04654 कर्मभूमि एक्सप्रेस 18 जनवरी को रद्द रहेगी।

श्रद्धालुओं के लिए रेल प्रशासन ने किए इंतजामवहीं, गाड़ी संख्या 14605 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी 15 और 22 जनवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 14606 जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश 16 और 23 जनवरी को रद्द की गई है। दूसरी ओर, गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। दो मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। 12 पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे, जबकि दो ट्रेनों का अतिरिक्त स्टॉपेज बढ़ाया गया है। इसके अलावा गोरखपुर जंक्शन पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited