Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अब हफ्ते में तीन दिन ही चलेगी रिवर्स शताब्दी, संगम एक्सप्रेस में बढ़े दो स्लीपर कोच

Indian Railways: सर्दी और कोहरे के कारण रेलवे ने कानपुर-नई दिल्ली के बीच रोजाना चलने वाली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस को एक दिन छोड़कर चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 28 फरवरी तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। इसके अलावा संगम एक्सप्रेस ट्रेन में दो स्लीपर कोच बढ़ाए गए हैं।

अब हफ्ते में तीन दिन ही चलेगी रिवर्स शताब्दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, हफ्ते में 3 दिन चलेगी रिवर्स शताब्दी
  • रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस को हफ्ते में एक दिन छोड़कर चलाने का फैसला
  • संगम एक्सप्रेस ट्रेन में दो स्लीपर कोच बढ़ाए गए

Indian Railways: उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही कोहरे की भी मार पड़ रही है। कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखा है। उधर रेल परिचालन भी कोहरे से प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा हवाई उड़ान भी कोहरे ने रोक दीं हैं। कोहरे की वजह से मंगलवार को भी रेलवे ने 285 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया। इसके अलावा, कई ट्रेनों को बदले रूट से भी चलाया गया। ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगह यात्रियों का गुस्सा भी फूट पड़ा। उन्होंने स्टेशन पर प्रदर्शन कर गुस्सा जाहिर किया। वहीं, कोहरे के कारण वीआईपी ट्रेनों में से एक रिवर्स शताब्दी के फेरों में कटौती की गई है।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, कानपुर-नई दिल्ली के बीच रोजाना चलने वाली (रविवार को छोड़कर) रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को एक दिन छोड़कर चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 28 फरवरी तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी। इसके अलावा, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालन नहीं होगा।

संबंधित खबरें

संगम एक्सप्रेस में फरवरी तक दो स्लीपर कोच बढ़ेप्रयागराज से मेरठ वाया कानपुर सेंट्रल चलने वाली संगम एक्सप्रेस ट्रेन में दो और स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। मेरठ से चलने वाली 14164 संगम एक्सप्रेस में छह जनवरी से 18 फरवरी 2023 तक दो स्लीपर कोच लगे रहेंगे। इसके अलावा प्रयागराज से चलने वाली 14163 में 7 जनवरी से 19 फरवरी तक दो स्लीपर कोच लगाकर संचालित की जाएगी। यह जानकारी उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने दी है। इसके अलावा, कानपुर से चित्रकूट वाया फतेहपुर-प्रयागराज चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का 28 फरवरी 2023 तक संचालन नहीं होगा। इस ट्रेन का संचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होगी। उन्होंने आगे कहा कि, ऐसे में इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री दूसरी ट्रेनों से सफर करें। पहले से ही बुकिंग भी करा लें।

संबंधित खबरें
End Of Feed