IPS Navniet Sekera : इस आईपीएस अफसर ने बंदरों को भगाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, आप भी जानिए

Navniet Sekera Facebook Post: आईपीएस नवनीत सिकेरा अपने कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इसबार वे एक फेसबुक पोस्ट से चर्चा में हैं। फेसबुक पर उन्होंने एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह बंदर को शर्बत पिलाते दिखाई दे रहे हैं।

मुख्य बातें
आईपीएस नवनीत सिकेरा का बंदरों को लेकर फेसबुक पोस्ट चर्चा मेंचर्चित आईपीएस अफसर हैं नवनीत सिकेराफेसबुक पोस्ट में बंदर को शर्बत पिलाते दिखे आईपीएसफोटो शेयर कर बताई इसकी कहानी

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बंदरों का आतंक है। कुछ दिनों पहले ही बरेली में बंदरों ने एक मासूम को पिता की गोद से छीनकर नीचे की ओर फेंक दिया था। वहीं, बदायूं में बंदर से डर के एक महिला छत से नीचे गिर पड़ी थी। इसी बीच चर्चित आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा ने बंदरों को काबू करने का अनोखा उपाय बताया है। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

MONKEY

तस्वीर साभार : Twitter

बता दें कि उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के साथ दो फोटो भी शेयर किए हैं। इस फोटो में वह बंदरों को शर्बत पिलाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर करके उसके पीछे की स्टोरी को भी लिखा है। बता दें कि इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि बंदर कभी बेवजह किसी को हानि नहीं पहुंचाते हैं। उनके साथ अच्छा व्यवहार करो तो वो भी आपके साथ अच्छे से पेश आएंगे।

जानिए फेसबुक के फोटो की पीछे का कहानी

End Of Feed