IPS Navniet Sekera : इस आईपीएस अफसर ने बंदरों को भगाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, आप भी जानिए
Navniet Sekera Facebook Post: आईपीएस नवनीत सिकेरा अपने कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इसबार वे एक फेसबुक पोस्ट से चर्चा में हैं। फेसबुक पर उन्होंने एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह बंदर को शर्बत पिलाते दिखाई दे रहे हैं।
मुख्य बातें
आईपीएस नवनीत सिकेरा का बंदरों को लेकर फेसबुक पोस्ट चर्चा मेंचर्चित आईपीएस अफसर हैं नवनीत सिकेराफेसबुक पोस्ट में बंदर को शर्बत पिलाते दिखे आईपीएसफोटो शेयर कर बताई इसकी कहानी
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बंदरों का आतंक है। कुछ दिनों पहले ही बरेली में बंदरों ने एक मासूम को पिता की गोद से छीनकर नीचे की ओर फेंक दिया था। वहीं, बदायूं में बंदर से डर के एक महिला छत से नीचे गिर पड़ी थी। इसी बीच चर्चित आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा ने बंदरों को काबू करने का अनोखा उपाय बताया है। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
MONKEY
तस्वीर साभार : Twitter
जानिए फेसबुक के फोटो की पीछे का कहानी
आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पढ़ा था कि 93% कम्युनिकेशन नॉन वर्बल तरीके से होते हैं। मतलब 93% बातें बिना कहे ही समझ ली जाती हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि यहां पीटीसी उन्नाव में बहुत सारे बंदर हैं। एक होमगार्ड की ड्यूटी डंडे के साथ सिर्फ बंदरों को भगाने के लिए ही लगाई जाती थी। मैंने पूछा ऐसा क्यों, तो बताया गया बंदर बहुत खुराफाती हैं। लोगों को काट भी लेते हैं। पोस्ट में लिखा है कि मैंने सबसे पहले डंडा धारी पहलवान की ड्यूटी खत्म करवाई और बंदरों के साथ सहज होना शुरू कर दिया। अब रोज शाम को बंदरों का पूरा कुनबा यहां आ जाता है। चैन से सभी बंदर चने और केले खाते हैं। इसके बाद सभी शांति से वापस चले जाते हैं। आज तक किसी बंदर ने कोई भी किसी को नुकसान नहीं पुहंचाया, ना ही किसी को कोई तकलीफ दी।
आईपीएस ने कही बड़ी बातें
बता दें कि आईपीएस ने लिखा है कि तस्वीरों में जो बंदर दिखाई दे रहा है वह इनका एक मुखिया है और इस समूह में सबसे तगड़ा है। अब वो मेरे पास सहज तरीक से आकर बैठ जाता है और मैं समझ जाता हूं कि उसे अब क्या चाहिए। यहां मैं उसे शर्बत पिला रहा हूं और वह शांति पूर्वक बैठकर पी रहा है। अंत में उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए पोस्ट में लिखा है कि साहब प्यार से, सम्मान से किसी को एप्रोच की जाए को आपको सफलता अवश्य मिलेगी। याद रखिये सम्मान आपकी बातों में नहीं निगाह में होता है। आईपीएस के इस पोस्ट के बाद इसकी खूब सराहना की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Times Now Digital author
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited