Kanpur Aerocity: कानपुर में बनेगी लंदन-न्यूयॉर्क जैसी एयरोसिटी! लग्जरी सुविधाओं से होगी गुलजार; रोमांटिक बना देंगे कैफे बार

Kanpur Aerocity: कानपुर स्थित चकेरी हवाई अड्डे के पास प्रस्तावित एयरोसिटी आने वाले समय में लंदन, न्यूयार्क जैसी फीलिंग देने वाली है। केडीए के इस प्रोजेक्ट को विकसित होने में कुछ अड़चने हैं, लेकिन कानपुर नगर निगम के साथ विवाद सुलझने पर इसका निर्माण किया जाएगा, जहां लोगों को लग्जरी कैफे, बार, पार्क और मॉल जैसी हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी।

कानपुर एयरोसिटी (सांकेतिक फोटो)

Kanpur Aerocity: उत्तर भारत का मैनचेस्टर कानपुर भी एयरोसिटी से लैस होगा। दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Aiprport) के पास स्थित एयरोसिटी की तर्ज पर कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) के पास भी एय नई एयरोसिटी डेवलप करने की दिशा में काम चल रहा है। कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने इस योजना की घोषणा की है। हालांकि, इसके लिए जमीन को लेकर नगर निगम और केडीए के बीच सहमति नहीं बन रही थी और विवाद जैसी स्थिति है। क्योंकि, नगर निगम ने इस भूमि पर सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन, केडीए ने इसे अपने एयरोसिटी परियोजना के लिए महत्वपूर्ण बताया है। एयरोसिटी में लग्जरी अनुभव मिलेगा। रात्रि के वक्त न्यूयार्क, लंदन जैसी फीलिंग आएगी। खासकर, नौजवानों के लिए कानपुर एयरोसिटी बेहद रोमांटिक प्लेस साबित होगी। जहां एक से एक बेहतरीन कैफे बार इत्यादि हो सकते हैं, जहां पार्टी इंजॉय कर सकते हैं।

चकेरी हवाई अड्डे (Chakeri Airport) के पास बनेगी एयरोसिटी

एयरोसिटी कानपुर के लिहाज से बड़ा कदम है। चकेरी हवाई अड्डे के पास एयरोसिटी बनाने से न केवल यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि रोजगार और स्थानीय व्यवस्थाएं भी मजबूत होंगी। कानपुर एयरोसिटी में होटल, मॉल, पार्क, रेस्टोरेंट के साथ अन्य हाईटेक सुविधाएं विकसित करने का प्लान है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरोसिटी पर मिलने वाली सुविधाएं हाईटेक और बेहद सुविधाजनक हैं। केडीए भी ऐसी ही व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएगा।

केडीए-नगर निगम के बीच विवाद

कानपुर विकास प्राधिकरण और कानपुर नगर निगम (Kanpur Nagar Nigam) के बीच जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद बढ़ गया है। नगर निगम की प्रस्तावित योजनाओं में एक सोलर प्लांट (Soler Plant) लगाने का इरादा था, जो अब केडीए की ओर से एयरोसिटी के लिए चिन्हित की गई जमीन पर था। लिहाजा, कानपुर नगर निगम ने केडीए से आपत्ति जताई थी। केडीए ने बताया कि यह भूमि एयरोसिटी के लिए उपयुक्त है। खासकर, इसलिए कि यह भूमि एयरोसिटी के पास स्थित है। इसके अलावा, केडीए ने बताया कि यह एयरोसिटी दिल्ली के एयरपोर्ट के पास स्थित एयरोसिटी की तरह होगी।

End Of Feed