Kanpur Airport : कानपुर से दिल्‍ली मात्र 40 मिनट में, अत्‍याधुनिक एयरपोर्ट का आज सिंधिया-योगी करेंगे उद्घाटन

Kanpur Airport : चकेरी एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यहां से रोजाना 20 फ्लाइटें चलेंगी। टर्मिनल के डीपीआर में मौजूद 3 एप्रन को बढ़ाकर 6 किया जाएगा। यदि आवश्‍यकता पड़ती है तो टर्मिनल का विस्‍तार भी किया जाएगा।

​Kanpur Airport, Kanpur Airport Terminal, Kanpur Chakeri Airport

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट का कल होगा उद्घाटन।

Kanpur Airport : योगी सरकार में उत्‍तर प्रदेश विकास के पथ पर रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मेट्रो, रेल, एक्‍सप्रेस-वे और इलेक्ट्रिक बसों के बाद अब एयर कनेक्टिविटी की दिशा में सरकार काम कर रही है। इसी क्रम में अब यूपी की औद्योगिक नगरी कानपुर भी अपने खोए हुए अस्तित्‍व को वापस लाते हुए दिख रही है। दरअसल, कानपुर महानगर को आज एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है, जो कि प्रदेश का आठवां एयरपोर्ट होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कानपुर की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आज इसका उद्घाटन करेंगे।

कानपुर से दिल्‍ली 40 मिनट में

कानपुर एयरपोर्ट 6250 वर्ग मीटर में बनकर तैयार है। यहां नाइट लैंडिंग की सुविधा होगी जिसे लेकर कनपुरियों में विशेष उत्‍साह है। खास बात ये प्रदेश की औद्योगिक राजधानी से देश की राजधानी यानी कानपुर से दिल्‍ली की दूरी इस एयरपोर्ट से महज 40 मिनट होगी। सीएम योगी इस टर्मिनल के सबसे पहले यात्री होंगे, उन्‍हें बोर्डिंग पास भी दिया जा चुका है। कार्यक्रम के बाद वे सीधे हवाई पट्टी से उड़ान भरेंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी का आठवां एयपोर्ट बनकर तैयार, देखें कानपुर एयरपोर्ट ताजा तस्‍वीरें

सिंधिया और योगी की अगुवाई को कानपुर तैयार

कानपुर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद सीएम योगी जिला प्रशासन के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। यहां पर वे किसान सम्मान निधि, उज्जवला स्वनिधि, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे। सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की अगुवाई के लिए हवाई अड्डे पर पंडाल बनाया गया है और उसे तिरंगामय कर दिया गया है। वहीं, सिंधिया के मंच को वातानुकूलित बनाया गया है। इस दौरान डीएम विशाख अय्यर, मंडलायुक्त राजशेखर और पुलिस कमिश्‍नर बीपी जोगदंड की निगरानी में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

प्रतिदिन 20 फ्लाइटें भरेंगी उड़ान

बताया जा रहा है कि, कानपुर एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यहां से रोजाना 20 फ्लाइटें चलेंगी। टर्मिनल के डीपीआर में मौजूद 3 एप्रन को बढ़ाकर 6 किया जाएगा। यदि आवश्‍यकता पड़ती है तो टर्मिनल का विस्‍तार भी किया जाएगा। बता दें कि, कानपुर एयरपोर्ट 10 जिलों की 1.5 करोड़ की आबादी के सफर को सुगम बनाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited