Kanpur Best Hotel : न्यू ईयर पर जा रहे हैं कानपुर तो यहां देखें बजट होटल्स की पूरी लिस्ट
Kanpur Best Hotel : न्यू ईयर 2023 का शानदार स्वागत करने के लिए अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ कानपुर जा रहे हैं तो यहां के बेस्ट बजट होटलों की जानकारी होना जरूरी है। हम आपको 5 ऐसे होटलों की जानकारी दे रहे हैं, जिनको कानपुर नगर निगम ने बेस्ट बजट होटल में शामिल किया है।
कानपुर के बेस्ट बजट होटल
मुख्य बातें
- कानपुर नगर निगम वेबसाइट ने इन्हें बताया है बेस्ट बजट होटल
- ये सभी होटल कानपुर के प्रमुख बाजारों व सड़कों पर हैं मौजूद
- एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से आसानी से पहुंच सकते हैं
Kanpur Best Hotel : न्यू ईयर 2023 का शानदार स्वागत करने के लिए सभी दोस्तों या परिवार के साथ कहीं न कहीं घूमने जाने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं और इस बार कानपुर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि यहां पर हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट बजट होटल्स के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप कम पैसे में शानदार तरीके से अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। कानपुर के छोटे-बड़े सभी होटल्स में न्यू ईयर पर स्पेशल पार्टी का आयोजन किया जाता है। इनमें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शामिल हो सकते हैं। कानपुर नगर निगम की वेबसाइट पर इन पांच होटलों को कानपुर का बेस्ट बजट होटल बताया गया है।
होटल सिटी क्लब
यह होटल बाहर से काफी अलग और खूबसूरत दिखता है। इस होटल के कमरे बहुत ही साफ हैं। कम बजट में कानपुर में ठहरने के लिए यह होटल परफेक्ट है। यह होटल दर्शन पुरवा में स्थित है। यहां से कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन मात्र 640 मीटर दूर है। यहां से एयरपोर्ट की दूरी 12 और रेलवे स्टेशन की दूरी 6 किमी है। इस होटल में आपको दो हजार से लेकर साढ़े तीन हजार रुपए तक में रूम उपलब्ध हैं।
होटल मंदाकिनी प्लाजा
होटल मंदाकिनी प्लाजा कॉरपोरेट्स के साथ-साथ पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक है। यह 3 सितारा होटल शहर के बीचोबीच आर्य नगर में स्थित है। इस बजट होटल में आपको सभी आधुनिक सुविधाएं मिल जाएंगी। यहां आसपास आप बाजार और मॉल घूम सकते हैं। यहां से रेलवे स्टेशन की दूरी मात्र 6 किमी है। इस होटल में दो हजार से लेकर तीन हजार रुपए तक में रूम उपलब्ध हैं।
द प्रेसिडेंटियल होटल
द प्रेसिडेंटियल होटल कानपुर के फजलगंज में स्थित है। इस होटल में आपको सभी आधुनिक सुविधाएं मिल जाएंगी। यहां पर सिंगल बेड से लेकर सूईट तक की सुविधा उपलब्ध है। यहां से कानपुर मेमोरियल चर्च और जामा मस्जिद कुछ ही दूरी पर स्थित है। यहां पर रूम्स 1500 से 3000 रुपए तक में उपलब्ध हैं।
होटल सूर्या गैलेक्सी
होटल सूर्या गैलेक्सी भी कानपुर में ठहरने के लिए एक शानदार जगह है। आजाद मार्ग चौराहा, शुक्लागंज में स्थित इस होटल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां से कुछ ही किलोमीटर दूर नरसंहार और आनंदेश्वर मंदिर मौजूद है। इस होटल के आसपास कई शानदार रेस्टोरेंट उपलब्ध हैं। यहां से बस स्टैंड 6 किमी और रेलवे स्टेशन 7 किमी दूरी पर स्थित है। इस होटल में आपको 1500 रुपए से लेकर रूम के अनुसार रेंट देना होगा।
होटल वाणी कॉन्टिनेंटल
सभी आधुनिक सुविधाओं वाला यह होटल गोविंद नगर में स्थित है। इस होटल के कमरे काफी भव्य हैं। यहां से कुछ ही दूरी पर इस्कॉन मंदिर, नरसंहार घाट और एलन वन चिड़ियाघर मौजूद है। यहां से रेलवे स्टेशन 6 किमी की दूरी पर स्थित है। इस होटल के पास कई शानदार रेस्टोरेंट मौजूद हैं। होटल में एक हजार रुपए से लेकर ढाई हजार रुपए तक में रूम उपलब्ध हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited