Kanpur Places: कानपुर घूमने का है प्लान...तो इन 5 जगहों को करें एक्सप्लोर

अगर आप कानपुर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत और शानदार जगहें हैं। यहां आप मोती महल से लेकर बोट क्लब में कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं।

कानपुर, मोती महल

अगर आप कानपुर में हैं और वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कई खूबसूरत जगहों हैं। आपके अपने शहर कानपुर में ही घूमने की कई शानदार जगहें हैं, जहां जाकर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप किसी दूसरे शहर में भी रहते हैं और कानपुर जाने का प्लान कर रहे हैं तो भी यहां की ये सुंदर और आकर्षक जगहें आपके घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आइए जानते हैं कानपुर की इन जगहों पर क्या खास है।

गंगा बैराज

इन जगहों में सबसे पहला ना आता है कानपुर के गंगा बैराज का। यहां सबसे ज्यादा संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं। ये जगह देखने में बेहद ही खूबसूरत है। साथ ही यहां आपको खाने पीने के भी कई स्टॉल्स मिल जाएंगे। जहां आप कानपुर के जायके का आनंद ले सकते हैं।

ग्रीन पार्क स्टेडियम

अगर आप कानपुर जाएं तो यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम भी घूम आएं। मैच के शौकीनों को यह जगह खूब पसंद आएगी। आपको बता दें कि यह कानपुर का एक बड़ा पर्यटन स्थल है। यहां विजिटर्स के लिए एक बड़ी गैलरी बनाई गई है।

End Of Feed