Kanpur Best Restaurant: पेट पूजा के लिए बेस्ट हैं कानपुर के ये रेस्टोरेंट, बजट में मिलेगा टेस्टी खाना

Kanpur Best Restaurant: कानपुर शहर अपने खान-पान के लिए जाना जाता है। यहां पर कई तरह के रेस्टोरेंट हैं जो शानदार टेस्टी खाने के साथ-साथ पिज्जा, बर्गर, डोसा और मोमोज इत्यादि व्यंजन देने का काम करते हैं। कई रेस्टोरेंट के तो फिक्स ग्राहक बन चुके हैं। अगर आप नए साल पर फैमिली के साथ बाहर कुछ खाने का प्लान कर रहे हैं तो यह रेस्टोरेंट आपको शानदार अनुभव देंगे।

कानपुर के इन रेस्टोरेंट में मिलेगा टेस्ट में बेस्ट फूड

मुख्य बातें
  • बर्गर-पिज्जा खाने के लिए स्वरूप नगर का ‘अरोमास’ रेस्टोरेंट है बेस्ट
  • तिलक नगर का ‘चिन मी’ रेस्टोरेंट चाइनीज फूड के लिए है फेमस
  • दक्षिण भारतीय खाने के लिए पार्वती बंग्ला रोड स्थित ‘रसम’ रेस्टोरेंट है लोकप्रिय

Kanpur Best Restaurant: कानपुर में खाना खाना हो तो उसके लिए आपको सही रेस्टोरेंट का पता होना चाहिए। टेस्ट में बेस्ट फूड देने वाली कई रेस्टोरेंट हैं जो लोगों में काफी लोकप्रिय हैं। इन रेस्टोरेंट पर नॉर्थ इंडियन फूड के साथ-साथ साउथ इंडियन फूड, चाइनीज स्पाइसी व्यंजन और दुनिया भर के तमाम स्पेशल फूड मिल सकते हैं। न्यू ईयर पर फैमिली के साथ बाहर खाने की तैयारी है तो सही रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

स्वरूप नगर का ‘अरोमास’ रेस्टोरेंट

बता दें कि कानपुर वासियों के लिए अरोमास सबसे अच्छा डाइनिंग रेस्टोरेंट है। कानपुर में अरोमास अपने बर्गर और पिज्जा के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां पर आपको दोपहर के खाने या रात के खाने के लिए कई प्रकार के व्यंजन मिल जाएंगे। बता दें कि यह भारतीय खाने के साथ-साथ चाइनीज फूड भी देने का काम करता है। अपने खाने के टेस्ट के लिए पहचाने जाने वाला यह रेस्टोरेंट स्वरूप नगर में स्थित है।

End Of Feed