पार्टी के बाद युवक ने बुजुर्ग दम्पति पर चढ़ाई SUV, दर्दनाक मौत; आरोपी गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में शनिवार सुबह एसयूवी कार से कुचले जाने से एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। आरोप है कि चालक वाहन चलाते समय नशे में धुत था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया-

कानपुर में SUV से एक दंपति की मौत
Kanpur News: उत्तर प्रदेश में एक SUV कार से एक्सीडेंट में दंपति की जान चली गई। कानपुर नगर के आनंदेश्वर शिव मंदिर के बाहर शनिवार सुबह एसयूवी कार से कुचले जाने से एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार तुरंत कार्रवाई करते हुए मंदिर और आसपास के परिसरों में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर आरोपी औॉर कथित कार चालक राजेश कुमार तिवारी (45) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि चालक वाहन चलाते समय नशे में धुत था।
कार से बुजुर्ग दपंति की मौत
हादसे में मृतकों की पहचान कानपुर के सजेती निवासी सीता राम (70) और उनकी पत्नी शांति देवी (65) के रूप में हुई है।मृत दंपती के बेटे लाखन सिंह ने पुलिस को दी गयी अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ सुबह की प्रार्थना में शामिल होने के लिए आनंदेश्वर मंदिर गए थे और मंदिर तक पहुंचे ही थे कि एक एसयूवी कार ने उनके माता-पिता को कुचलकर मार दिया, जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे।
ये भी जानें- Rishikesh: दिल्ली से आए पर्यटकों के साथ हादसा, गंगा नदी में नहाते समय दो युवक बहे, सर्च ऑपरेशन जारी
घटना के बाद चालक फरार
पुलिस उपायुक्त (मध्य) दिनेश त्रिपाठी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति मंदिर के बाहर सड़क पर थे, तभी एक कार ने उनको कुचल दिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और वाहन का पता लगाया। फुटेज में दिखाया गया कि कार में तीन लोग सवार थे। डीसीपी ने चालक राजेश कुमार तिवारी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की और कहा कि आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और पुलिस ने कार से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या जो हत्या की श्रेणी में नहीं आती) और 352 (जानबूझकर अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

मुंबई-गोवा हाईवे पर दर्दनाक हादसा; तेज रफ्तार बनी पांच यात्रियों की मौत की वजह!

आज का मौसम, 19 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: भीषण गर्मी के बीच राहत की फुहारें; IMD ने जारी किया पटना के मौसम का पूर्वानुमान

गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों की ई-चार्जिंग का नया दौर; जल्द ही 20 जगहों पर PPP मॉडल बनकर होंगे तैयार

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने दी बदनाम करने की धमकी, भाई ने दोस्तों संग मिलकर की हत्या, 4 गिरफ्तार

Solapur Fire: सोलापुर के MIDC क्षेत्र में टॉवल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited